....

टीपू सुल्तान पर संग्राम जारी, वीएचपी का विरोध में आज कर्नाटक बंद

नई दिल्ली: कर्नाटक में टीपू सुल्तान जयंती मनाने पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर बंद बुलाया है। इस पूरे विवाद को बीजेपी ने भी सियासी रंग दे दिया है। बीजेपी ने कर्नाटक में हालिया झड़प के लिए कर्नाटक की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। बीजेपी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के इस्तीफे की मांग की है।
गौर हो कि इस विवाद में 2 लोगों की मौत हो चुकी है और दो जाने माने लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बीच पूरे विवाद में टीपू सुल्तान के वंशज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दखल देने की मांग की है। टीपू सुल्तान के वंशज अनवर शाह का कहना है कि 'टीपू सुल्तान के इतिहास को खराब करने के लिए जानबूझकर ये प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
भाजपा पर बिहार चुनाव में करारी हार के बावजूद देश में नफरत का जहर फैलाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज उसे इतिहास तोड़ने-मरोड़ने और कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती समारोहों के दौरान हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के इस्तीफे की भाजपा की मांग को खारिज करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।’ उन्होंने भाजपा पर देशभर में नफरत फैलाने का आरोप लगाया।गौर हो कर्नाटक सरकार के टीपू सुल्तान की जयंती मनाने के फैसले का विश्वहिंदू परिषद और दूसरे हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment