चेहरे पर एक पिंपल्स दिखा, लेकिन अफसोस काफी देर हो चुकी है और अब आपको समझ नहीं आ रहा कि इससे कैसे छुटकारा पाएं आप में इतनी हिम्मत भी नहीं कि इसे फोड़ें। तो अब आप क्या करेंगी? अगर आप इन्हें फोड़ नहीं सकती तो क्या हुआ, इन्हें छिपा तो सकती हैं और इसके लिए मेकप से बेहतर क्या होगा? हम आपको बताते हैं कि कैसे मेकप की मदद से आप इन्हें आसानी से छिपा सकती हैं। तो तैयार हो जाइए अपने मेकप टूल्स के साथ और शुरू हो जाइए!
क्लेंज़िंग - पिंपल्स बैक्टीरिया की वजह से होता है इसलिए इन्हें बैक्टीरिया से बचा कर रखें। ब्रश को इस्तेमाल करने से पहले और बाद में को अच्छी तरह धो लें। अपने चेहरे को हर रोज़ साफ करें। इससे पहले कि आप मेकप लगाना शुरू करें, अपने चेहरे को धो लें और थोड़ा मॉइश्चराइज़र लगाएं।
फाउंडेशन - हल्का फाउंडेशन लें और साफ उंगलियों की मदद से इसे पिंपल वाले एरिया पर लगाएं। ध्यान रखें कि फाउंडेशन को बस थपथपाएं, रगड़ें नहीं। जब ये सूख जाए तो मेकप स्पॉन्ज़ की मदद से इसका दूसरा कोट लगाएं। इसके लिए डार्क शेड या येलो टोन वाला फाउंडेशन इस्तेमाल करें। ये उन पिंपल्स पर ही असरदार होगा जो साफ तौर पर दिख रहे हैं, लेकिन लाल नहीं हैं।
0 comments:
Post a Comment