....

कुपवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के कर्नल शहीद, एक पुलिसकर्मी जख्मी



श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड में थलसेना के पारा कमांडो फोर्स के एक कर्नल शहीद हो गए जबकि एक पुलिसकर्मी के जख्मी होने की सूचना है. 
अधिकारियों ने बताया कि 41 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग अधिकारी कर्नल संतोष उस वक्त गंभीर रुप से जख्मी हुए जब उनकी अगुवाई में अभियान चला रहे सुरक्षाकर्मियों के एक दल पर हाजी नाका के घने जंगलों में आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी. पारा कमांडो के रेजिमेंट से जुडे रहे संतोष को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग में एक पुलिस कांस्टेबल भी जख्मी हुए. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक आतंकवादियों की धरपकड के लिए अभियान जारी था.
थलसेना और पुलिस दल पर उस वक्त फायरिंग की गई जब वह जंगल में छिपे आतंकवादियों के सफाये के लिए 13 नवंबर को शुरु किए गए एक अभियान के तहत छापेमारी कर रहे थे. अभियान के पहले दिन थलसेना का एक जवान भी जख्मी हुआ था.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment