नई दिल्ली. बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि "अच्छे दिन" आने में समय लग सकता है। आडवाणी ने यह बात रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में कही जहां वे निकाय (लोकल बॉडी) चुनाव के लिए वोट देने पहुंचे थे। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार चुनाव के रिजल्ट के बाद पार्टी में चेतना बढ़ी है। बता दें कि साल 2014 में मोदी सरकार 'अच्छे दिन' लाने के वादे के साथ सत्ता में आई थी।
'अच्छे दिन' पर पीएम मोदी की नीतियों का समर्थन करते हुए बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण ने कहा कि अच्छे दिन आने में समय लगता है। उन्होंने अच्छे दिन और दाल के दामों पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'ये प्रक्रिया वक्त लेगी अगर दिशा ठीक है तो परिणाम भी अच्छे ही होंगे।' आडवाणी ने कहा, 'हमारे नरेंद्र भाई संसद में पीएम के रूप में काम कर रहे हैं। मैंने उनको गुजरात में काम करते देखा है।' उन्होंने पीएम मोदी की नीतियों का समर्थन करते हुए कहा कि मुझे खुशी होगी अगर कॉरपोरेशन के चुनाव में भी वैसे ही रिजल्ट आएंगे जैसे आम चुनाव और असेंबली चुनाव में आते रहे हैं। अहमदाबाद पहुंचे आडवाणी ने खानपुर की सी.यु.शाह कॉलेज के बूथ में वोट डाला। गौरतलब है कि गुजरात में अहमदाबाद सहित 6 महानगरपालिकाओ के चुनाव के लिये आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ है।
गौरतलब है कि बिहार चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद आडवाणी समेत चार बड़े नेताओं ने हार की जिम्मेदारी तय करने को लेकर बयान जारी किया था। इसके बाद आडवाणी रविवार को पहली बार मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। बिहार चुनाव के नतीजों पर उनसे पूछे गए सवाल पर उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि बिहार चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी में चेतना आई है।
0 comments:
Post a Comment