सिंगापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी तान केंग याम से मुलाकात की और इस देश के दौरे के दूसरे दिन उनका भव्य स्वागत किया गया। कल शाम यहां पहुंचने के बाद मोदी ने प्रतिष्ठित सिंगापुर लेक्चर में व्याख्यान दिया था।
उन्होंने सिंगापुर में आज प्रख्यात नागरिकों के साथ जलपान के दौरान मुलाकात की। बाद में मोदी ने राष्ट्रपति याम से मुलाकात की। याम इस साल के शुरू में भारत आए थे। मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग तथा अन्य शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह इंडियन नेशनल आर्मी :आईएनए: मेमोरियल मार्कर में श्रद्धांजलि देंगे तथा भारत-सिंगापुर आर्थिक सम्मेलन में एक विशेष भाषण देंगे।
शाम को वह सिंगापुर में रह रहे निवेशकों से यहां मुलाकात करेंगे और भारत रवाना होने से पहले भारतीय समुदाय की एक बैठक को भी संबोधित करेंगे।

0 comments:
Post a Comment