सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने दिवाली के मद्देनजर अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए विशेष शुल्क दर वाउचर (एसटीवी) शुक्रवार को पेश किए। कंपनी के बयान में कहा गया है कि 35 रुपये के एसटीवी में ग्राहक दो दिन तक किसी भी नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी काल 20 पैसे प्रति मिनट की दर से कर सकेगा।
वहीं 48 रुपये के वाउचर से ग्राहक को तीन दिन तक किसी भी नेटवर्क पर (एसटीडी व लोकल) काल के 80 मिनट मिलेंगे। कंपनी के अनुसार इन वाउचर का मूल्य सर्किल के हिसाब से थोड़ा अलग हो सकता है। कंपनी अपने प्रीपेड जीएसएम मोबाइल
वहीं 48 रुपये के वाउचर से ग्राहक को तीन दिन तक किसी भी नेटवर्क पर (एसटीडी व लोकल) काल के 80 मिनट मिलेंगे। कंपनी के अनुसार इन वाउचर का मूल्य सर्किल के हिसाब से थोड़ा अलग हो सकता है। कंपनी अपने प्रीपेड जीएसएम मोबाइल
0 comments:
Post a Comment