....

टीम इंडिया ने द. अफ्रीका को 108 रन से हराया, सीरीज में हासिल की 1-0 की लीड

Buy Micromax Bolt D320 4GB Black from Snapdeal
फ्रीडम सीरीज के तहत मोहाली में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 108 रन से हरा दिया। इस प्रकार इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम 109 रन पर ही सिमट गई। टीम इंडिया की इस जीत में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की अहम भूमिका रही। जडेजा को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट वेरनॉन फिलेंडर के रूप में गिरा, उन्हें रवींद्र जडेजा ने पगबाधा आउट किया। वास्तव में फिलेंडर एक तेज गेंदबाज हैं, लेकिन अमला ने सबको चौंकाते हुए ओपनिंग के लिए भेजा था। इंडिया को दूसरा महत्वपूर्ण विकेट फॉफ डु प्लेसिस का मिला। डु प्लेसिस को अश्विन ने चलता किया। इसके बाद जडेजा ने हाशिम अमला को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दिया।

एबी डिविलियर्स से दक्षिण अफ्रीका को कुछ उम्मीदें थीं, लेकिन वे लेग स्पिनर अमित मिश्रा की फिरकी में फंस गए और दूसरी पारी में भी बोल्ड हो गए। उन्होंने 16 रन बनाए। अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। डीन एल्गर, डेन विलास सस्ते में ही आउट हो गए।

इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, वहीं अश्विन को 3, जबकि अमित मिश्रा और वरुण आरोन को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले लंच के बाद टीम इंडिया 200 रन पर ऑलआउट हो गई। इंडिया की ओर से सबसे अधिक रन चेतेश्वर पुजारा (77) ने बनाए। 


नहीं चले इंडियन बैट्समैन
तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर कप्तान विराट कोहली और पुजारा ने इंडिया की पारी को 125 रन से आगे बढ़ाया। इन दोनों के बीच 66 रन की साझेदारी हुई। कोहली को 29 के निजी स्कोर पर वान जिल ने स्टंप आउट कराया। इसके बाद पुजारा भी 77 रन पर आउट हो गए। उस समय टीम का स्कोर 164 रन था। इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई और 164 रन पर ही अजिंक्य रहाणे (2) भी चलते बने। रवींद्र जडेजा (8), अमित मिश्रा और आर अश्विन भी सस्ते में आउट हो गए। लंच के बाद दूसरे ओवर में ही टीम इंडिया को नौवां झटका लगा, जब उमेश यादव एक रन बनाकर हार्मर की गेंद पर बोल्ड हो गए। इंडिया का अंतिम विकेट रिद्धिमान साहा के रूप में गिरा। उन्हें इमरान ताहिर ने स्टंप आउट कराया।

 

दक्षिण अफ्रीका की ओर से ऑफब्रेक गेंदबाज साइमन हार्मर और इमरान ताहिर ने 4-4 विकेट लिए। फिलेंडर और वान जिल को एक-एक सफलता मिली।

अश्विन की फिरकी में उलझे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज
दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे दिन पहली पारी में 184 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार टीम इंडिया को 17 रन की लीड हासिल हुई। गौरतलब है कि इंडिया ने पहली पारी में 201 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एबी डिविलियर्स ने सबसे अधिक 63 रनों का योगदान दिया, जबकि हाशिम अमला ने 43 रन की पारी खेली। इंडिया की ओर से ऑफ स्पिनर अश्विन ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया और उन्हें पैवेलियन की राह दिखाई, जबकि रवींद्र जडेजा को 3 और अमित मिश्रा को 2 विकेट मिले। अश्विन ने एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा टेस्ट करियर में 13वीं बार किया है। इस प्रकार 29 टेस्ट में उनके विकटों की संख्या 150 तक पहुंच गई है। वे टीम इंडिया की ओर से सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

 




Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment