....

आरक्षण खत्म नहीं करेगी एनडीए सरकार : मोदी

मुंबई: बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव की पूर्वसंध्या पर बी आर अंबेडकर की विरासत को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस बात से इनकार किया कि उनकी सरकार आरक्षण व्यवस्था को रद्द करने वाली है . उन्होंने इस ‘‘दुष्प्रचार’’ के लिए ‘‘झूठे लोगों के एक समूह’’ को आड़े हाथ लिया.
यहां एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जब भी भाजपा की कोई सरकार सत्ता में होती है, झूठे लोगों का एक समूह दुर्भावनापूर्ण प्रचार करता है कि हम आरक्षण को खत्म करने वाले हैं....अटल बिहारी वाजेपयी की सरकार के दौरान भी यही हुआ था .’’ मोदी ने कहा, ‘‘झूठी बातें बंद होनी चाहिए . समाज में आतंक पैदा करने का काम बंद होना चाहिए . यह राजनीति नहीं है .’’ प्रधानमंत्री ने यह बात ऐसे समय में कही है जब कल बिहार विधानसभा के पहले चरण का चुनाव होने वाला है . पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ :आरएसएस: के प्रमुख मोहन भागवत ने मौजूदा आरक्षण व्यवस्था की समीक्षा की बात कही थी . इसके बाद से नीतीश कुमार-लालू प्रसाद-कांग्रेस के ‘महागठबंधन’ ने बिहार विधानसभा चुनावों में इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है .
 नीतीश और लालू ने भागवत के बयान का कड़ा विरोध करते हुए दावा किया था कि पिछड़े वर्गों और कमजोर तबकों को दिए जा रहे मौजूदा आरक्षण को खत्म करने की कोशिशें की जा रही हैं .
 एमएमआरडीए मैदान में अपने 45 मिनट के भाषण में मोदी ने कहा, ‘‘जब भी चुनाव होने वाले होते हैं तो अफवाह फैलाने का यह काम शुरू हो जाता है .’’
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment