नई दिल्ली: लंदन ठुमकदा गाने से मशहूर प्लेबैक सिंगर लभ जंजुआ की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. लभ की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली.फिल्म 'सिंह इज किंग' में 'जी करदा', 'जब भी मेट' में 'मौजा ही मौजा', 'पार्टनर' में 'सोनी दे नखरे सोने लगदे' और 'क्वीन' में लंदन ठुमकदा जैसे कई सुपरहिट गानों को आवाज देने वाले गायक लभ जंजुआ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है.
लभ का शव मुंबई के गोरेगांव की धीरज कॉलोनी में उनके घर पर मिला है. लभ जंजुआ की मौत की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। गायक के मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सुबह जब लभ के घर नौकरानी आई तो उसे उसने लभ की लाश को बेड पर देखा. पुलिस घटना की जांच कर रही है. अब तक मिली जानकरी के मुताबिक लभ की तबीयत खराब चल रही थी और वे कल रात दवा लेने भी गए थे.
click News India Host
0 comments:
Post a Comment