....

अगले सप्ताह किन शेयर मार्किट में होगी इनकम

नई दिल्ली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वी के शर्मा के अनुसार बाजार का रूख बदलता हुआ दिखाई दें रहा है और अब बाजार के लिए आगे का कारोबार अच्छे ढंग से हो सकेगा । एसबीआई, पीएसयू बैंक में अग्रणी बैंक है और इसके एनपीए में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। आगे के लिए एसबीआई से उम्मीदें बढ़ रही है। 
अगर एसबीआई का शेयर यहां से 10-15 रुपये की कमी पर मिलता है तो इसमें लंबी अवधि के लिए अच्छी खरीदारी होगी। वहीं प्राइवेट सेक्टर में एक्सिस बैंक की बात करें तो इसमें मौजूदा खर्च बरकरार रखना चाहिए, इसमें यहां से करीब 20 प्रतिशत तक की वृद्धि आसानी से मिल सकती है।  वी के शर्मा का कहना है कि आईटीसी के नतीजे उम्मीदो से काफी खराब रहे हैं। इसमें आगे बिकवाली का दबाव आने की आशंका है। 
बिकवाली के चलते शेयर और नीचे जा सकता है। आईटीसी का शेयर करीब 5 प्रतिशत तक की कमी दिखा सकता है। जिंदल स्टील एंड पावर पर नजर डालें तो इसमें कुछ समय तक निवेश होल्ड करना चाहिए। इसमें यहां से 10 -15  प्रतिशत की वृद्धि मिलने पर निवेशकों को निकल जाना चाहिए और आईटी, फार्मा पर दांव लगाना चाहिए।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment