....

तांत्रिक ने कहा नीतीश जिंदाबाद और लालू मुर्दाबाद, तांत्रिक के साथ दिखे नीतीश, वीडियो वायरल

नई दिल्ली / पटना. बिहार चुनाव के दौरान प्रतिद्वंद्वी नेताओं के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. BJP सांसद गिरिराज सिंह ने CM नीतीश कुमार का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वे तांत्रिक के पास पहुंचे हुए हैं. गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद से छुटकारा पाने के लिए तांत्र‍िक के पास गए थे. वीडियो जून, 2014 का बताया जा रहा है. इसमें तांत्रिक नीतीश के सामने ही 'लालू मुर्दाबाद' कहता नजर आ रहा है. लालू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह सबसे बड़े तांत्रिक हैं.
इस बीच वीडियो में नीतीश कुमार के साथ तांत्रिक बाबा के कमरे में सांसद और नीतीश के बेहद करीबी आरसीपी सिंह और मोकामा से चुनाव लड़ रहे नीरज कुमार सिंह मौजूद हैं. तांत्रिक बाबा जो बातें कर रहे हैं उसकी आवाज साफ नहीं है. सिर्फ इतनी बात समझ में आ रही है कि तांत्रिक नीतीश जिंदाबाद और लालू मुर्दाबाद कह रहे हैं. वैसे गिरिराज सिंह ने ये साफ नहीं किया है कि ये वीडियो कब का है.
हालांकि, बताया जा रहा है कि ये वीडियो पिछले साल उस वक्त का है जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ चुके थे. अभी ये साफ नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि वीडियो मोकामा का है. तांत्रिक बाबा नीतीश से लालू के जमाने को याद करके शिकायत कर रहे हैं. नीतीश इस पर ज्यादा बोल नहीं रहे. वीडियो से इतना साफ हो रहा है कि लालू से दोस्ती के बाद नीतीश की तांत्रिक से मुलाकात हुई थी. क्योंकि तांत्रिक खुद लालू-नीतीश की दोस्ती का जिक्र कर रहे हैं. वीडियो में ज्यादा बात साफ नहीं सुनी जा रही है. एक बार तांत्रिक बाबा ने गाली का भी इस्तेमाल किया है. नीतीश की मौजूदगी में तांत्रिक के लालू मुर्दाबाद कहने को लेकर जब लालू यादव से पूछा गया तो उनका कहना है कि वो तांत्रिकों से भी बड़े तांत्रिक हैं. लालू ने वीडियो को लेकर अभी अनभिज्ञता जाहिर की है.
केंद्रीय मंत्री और बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने लालू के बयान पर हमला करते हुए कहा है कि बिहार को बड़ा तांत्रिक नहीं विकास करने वाला चाहिए. लेकिन केंद्रीय गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि नीतीश कुमार को तांत्रिक ने लालू से दूर रहने की सलाह दी है. नीतीश लालू के साथ हैं लेकिन वो उनको भी धोखा दे रहे हैं.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment