लखनऊ/गोरखपुर. यूपी के दादरी में बीफ खाने की अफवाह फैलने पर
मोहम्मद अखलाक नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले पर सपा प्रमुख
मुलायम सिंह यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सत्ताधारी पार्टी के मुखिया
मुलायम ने कहा, ''इस मामले में एक पार्टी विशेष के तीन लोगों ने मिलकर
साजिश रची। यही लोग मुजफ्फरनगर दंगों में भी शामिल थे। हम इस मामले में
कड़ी कार्रवाई करेंगे, भले ही हमें अपनी सरकार की कुर्बानी ही क्यों न देनी
पड़े।''
और क्या कहा मुलायम ने?
लखनऊ में प्रेस से बातचीत में मुलायम ने कहा, ''दुख की बात है कि सीमा पर एक जवान तैनात हो और उसके पिता की हत्या कर दी जाए। कुछ लोग साजिश रचकर प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। दादरी की घटना में शामिल लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कुछ लोगों की कोशिशों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।'' बता दें कि अखलाक का बेटा एयरफोर्स में है।
लखनऊ में प्रेस से बातचीत में मुलायम ने कहा, ''दुख की बात है कि सीमा पर एक जवान तैनात हो और उसके पिता की हत्या कर दी जाए। कुछ लोग साजिश रचकर प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। दादरी की घटना में शामिल लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कुछ लोगों की कोशिशों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।'' बता दें कि अखलाक का बेटा एयरफोर्स में है।
शिवपाल ने लिया आरएसएस-बीजेपी का नाम
गोरखपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे यूपी के मंत्री और मुलायम के भाई शिवपाल सिंह ने अखलाक की हत्या की साजिश रचने का सीधा आरोप आरएसएस और बीजेपी पर लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि संघ परिवार का हाथ होने की वजह से ही मोदी इस मामले में चुप्पी नहीं तोड़ रहे हैं। शिवपाल ने कहा कि सूबे की सरकार इस मामले में गंभीर है और किसी भी सूरत में हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा।
गोरखपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे यूपी के मंत्री और मुलायम के भाई शिवपाल सिंह ने अखलाक की हत्या की साजिश रचने का सीधा आरोप आरएसएस और बीजेपी पर लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि संघ परिवार का हाथ होने की वजह से ही मोदी इस मामले में चुप्पी नहीं तोड़ रहे हैं। शिवपाल ने कहा कि सूबे की सरकार इस मामले में गंभीर है और किसी भी सूरत में हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा।
0 comments:
Post a Comment