वाशिंगटन : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की व्यापक वार्ता के बाद अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान बिना किसी भेदभाव के सभी आतंकवादी समूहों पर आवश्यक रुप से कार्रवाई करे. दोनों देशों के नेताओं की डेढ घंटे से अधिक हुई वार्ता के बाद व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव इरीक शुल्ज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पाकिस्तान की राष्ट्रीय कार्रवाई योजना के तहत आतंकवादी समूहों में भेदभाव नहीं करने की वचनबद्धता का स्वागत करते हैं. हमने पाकिस्तान सरकार से स्पष्ट तौर पर वचनबद्धता को लागू करने को कहा है.
पाकिस्तान बिना किसी भेदभाव के सभी आतंकवादी समूहों पर आवश्यक रुप से कार्रवाई करे.' पाकिस्तान की ओर से तालिबान नेताओं को लगातार संरक्षण प्रदान करने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान की ओर से की जा रही सैन्य कार्रवाई का व्यापक प्रभाव पडा है. उन्होंने आतंकवादियों की शरणस्थलों को निशाना बनाया है और पाकिस्तान के उन भागों को सरकार के नियंत्रण में लाया है जो कि पहले आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकाने बन गये थे.'
पाकिस्तान ने भी अमेरिका को भरोसा दिलाया कि वह लश्कर-ए-तैयबा और उसके सहयोगी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसे सुयुक्त राष्ट्र ने आतंकिवादी संगठन घोषित किया है.
0 comments:
Post a Comment