....

सिनाई प्लेन क्रैश में सभी 224 लोगों की मौत, ISIS ने रूसी विमान को मार गिराने का किया दावा

काहिरा : एक रूसी एयरबस विमान आज मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप के पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस पर सवार सभी 224 लोगों की मौत हो गई। मिस्र के सुरक्षा अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि विमान में सवार 217 यात्रियों और चालक दल के सात सदस्यों में से कोई जीवित नहीं बचा। मिस्र में सक्रिय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस रूसी विमान को मार गिराने का दावा किया है।
इस्लामिक स्टेट के दावे से पहले रूसी विमान के हादसे की वजह तकनीकी खामियां बताई जा रही थी, लेकिन आईएसआईएस के दावे से मामले ने बेहद गंभीर रूख अख्तियार कर लिया है। नाम न बताने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि अब तक दुर्घटनास्थल से बरामद 100 से अधिक शवों में से ज्यादातर जले हुए हैं। मिस्र के असैन्य हवाई अड्डा नियामक के अध्यक्ष आदिल महगूब ने कहा कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य रूसी नागरिक थे।
सूत्रों ने बताया कि शर्म अल-शेख के रेड सी रिसॉर्ट से एयरबस ए321 के आज सेंट पीटर्सबर्ग के लिए उड़ान भरने के 23 मिनट बाद ही मिस्र के एटीसी के साथ उसका संपर्क टूट गया। मिस्र के प्रधानमंत्री शरीफ इस्माइल के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, एक रूसी असैन्य विमान मध्य सिनाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उड़ान केजीएल9268 कोगालिमाविया एयरलाइन से जुड़ा था। यह पश्चिम साइबेरिया स्थित छोटा एयरलाइन है।
रूस के रिया न्यूज एजेंसी ने कहा, ‘उड़ान नियमों के उल्लंघन’ के लिए एयरलाइन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। विमान दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन सुरक्षा और विमानन अधिकारियों की प्राथमिक जांच से पता चलता है कि रूसी विमान ‘तकनीकी कारणों’ से सिनाई प्रायद्वीप में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिस्र के नागर विमानन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रूसी विमान का मलबा नॉर्थ सिनाई के दक्षिणी अल-अरिश शहर में मिला है।
कैबिनेट की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘सैन्य विमानों ने विमान का मलबा खोज लिया है.. पर्वतीय क्षेत्र में, और 45 एम्बुलेंस को मृत तथा घायलों को वहां से निकालने के लिए हादसे की जगह पर भेजा गया है।’ विमान का मलबा हसाना इलाके में पाया गया और शवों को विमान के ब्लैक बॉक्स के साथ हटाया गया। एक अधिकारी ने दुर्घटनास्थल पर ‘दुखद दृश्य’ बताया। पीड़ितों के शव अब भी सीटों से बंधे हुए हैं।
मिस्र के महाभियोजक नबील सादेक ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम करने के बाद उन्हें रूसी दूतावास को भेज दिया जाएगा। उन्हें बाद में वहां से उनके मुल्क भेजा जाएगा। सादेक ने एक समिति से विमान के दो ब्लैक बॉक्सों की भी तलाश करने और रिकॉर्डिंग्स की समीक्षा करने का आदेश दिया ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। विमान में 217 यात्री, जिनमें 17 बच्चे, और चालक दल के सात सदस्य भी थे।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment