....

मुलायम बोले-बिहार में माहौल भाजपा के पक्ष में, लालू ने 180 सीटों पर दावा ठोका

पटना. बिहार में पहले दौर के मतदान में गत सोमवार को 57 फीसदी वोटरों ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया, वहीं वोटिंग के बाद सियासी गलियारे में दावेदारी की कवायद भी तेज हो गई है. एनडीए जहां 90 फीसदी सीटों को अपने खाते में बता रही है, वहीं लालू प्रसाद ने 180 सीटों पर दावा ठोका है. गत सोमवार को जिन 49 सीटों पर चुनाव हुए, उनमें से 33 पर लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के महागठबंधन का कब्जा है. 
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पहले चरण में हुई 57 फीसदी वोटिंग में मताधिकार का इस्तेमाल करने में मर्दों के मुकाबले महिलाएं आगे रहीं. वोटिंग समाप्त होने के बाद एनडीए के घटक एलजेपी के प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि हम लोग 90 फीसदी सीटों पर जीत रहे हैं, उनका हवाबाजी निकल जाएगा, कहिए लालू-नीतीश को बोरिया-बिस्तर बांधने को. जबकि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन का राज्य की 180 सीटों पर कब्जा होगा. लालू ने कहा कि टोटल जितना भी वोट होगा, कम से कम 180 सीट पर हम जीतेंगे.
हालांकि इन सब के बीच सबसे दिलचस्प बयान सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में माहौल भाजपा के पक्ष में है. सियासत के माहिर खिलाड़ी मुलायम सिंह लोकसभा चुनाव से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज पर सवाल खड़े करते रहे हैं लेकिन इन दिनों वह भाजपा की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.पिछले दिनों मोदी के कामकाज को बेहतर बता चुके मुलायम ने लखनऊ में आयोजित राम मनोहर लोहिया की 49वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बिहार में भाजपा के पक्ष में माहौल है. यही नहीं, उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर छिड़ी बहस को बिहार में बीजेपी के लिए नुकसानदेह भी बताया.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment