....

10,000 नई कंपनियां चीन में हर दिन शुरू हो रही हैं

बीजिंग : चीन में हर दिन 10,000 नई कंपनियां (स्टार्टअप) शुरू हो रही हैं। चीन सरकार द्वारा देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट को थामने के लिए उठाई गई नई सुधारात्मक पहलों के तहत ये स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं।
उद्योग व सूचना प्रौद्योगिकी उपमंत्री चिन गुओबिन ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उद्यमिता को सरकारी समर्थन के बीच चीन में हर दिन 10,000 से अधिक फर्म स्थापित हो रही हैं। अब तक लगभग 60 लाख नये स्टार्टअप स्थापित हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इनमें से ज्यादातर छोटे उद्यम हैं। पिछले साल मार्च से लेकर इस साल अगस्त के आखिर तक के आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में लगभग 60 लाख फर्में पंजीबद्ध हुई हैं। हालांकि मंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि आर्थिक नरमी के बीच छोटी फर्मों के समक्ष बड़ी चुनौतियां हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment