....

भारत के टॉप सुपर रिच की कुल संपत्ति UAE की GDP से ज्‍यादा


नई दिल्‍ली। कमजोर इकोनॉमिक गतिविधियों और स्‍टॉक मार्केट में गिरावट के बावजूद भारतीय करोड़पतियों (1600 करोड़ रुपए से अधिक) की संख्‍या पिछले साल की तुलना में 2015 में 34.5 फीसदी बढ़ी है। हुरून रिपोर्ट ने 2015 के लिए भारत के टॉप सुपर रिच लोगों की लिस्‍ट जारी की है।
इस लिस्‍ट के मुताबिक भारत के कुल 296 लोगों की कुल संपत्ति 478 अरब डॉलर है, जो कि भारत की पिछले साल की कुल जीडीपी का 22 फीसदी है। इसके अलावा सबसे रोचक बात तो यह है कि इन लोगों की कुल संपत्ति यूएई, साउथ अफ्रीका और सिंगापुर की जीडीपी से ज्‍यादा है। यूएई की जीडीपी 402 अरब डॉलर, साउथ अफ्रीका की जीडीपी 350 अरब डॉलर और सिंगापुर की जीडीपी 308 अरब डॉलर है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए का 6 फीसदी डिवैल्‍यूएशन होने और प्रमुख सेक्‍टर जैसे स्‍टील, एनर्जी और रियल एस्‍टेट में मंदी के कारण अमीरों की संपत्ति पिछले साल के मुकाबले 7 फीसदी घटी है।
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मुकेश अंबानी 160,951 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ इस लिस्‍ट में सबसे ऊपर हैं, उनकी संपत्ति पिछले साल की तुलना में 3 फीसदी घटी है। सन फार्मा के दिलीप संघवी इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थार पर हैं और इस साल उनकी संपत्ति पिछले साल की तुलना में 2 फीसदी कम हुई है।
हुरून इंडिया रिच लिस्‍ट 2015-टॉप 10
रैंक नाम संपत्ति(करोड़ रुपए में) कंपनी
1 मुकेश अंबानी 160,950 रिलायंस
2 दिलीप संघवी 126,290 सन फार्मा
3 एसपी हिंदुजा और परिवार 103,030 हिंदुजा
4 शिव नडार 94,020 एचसीएल
5 पलोनजी मिस्‍त्री 87,290 शपूरजी पलोनजी
6 एलएन मित्‍तल 83,400 आर्सेलर मित्‍तल
7 अजीम प्रेमजी 51,900 विप्रो
8 गौतम अडानी 50,500 अडानी एंटरप्राइजेज
9 सुनील मित्‍तल 48,540 भारती एयरटेल
10 उदय कोटक 47,610 कोटक महिंद्रा
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment