नयी दिल्ली। दीवाली और छठ के मौके पर रेलवे में टिकटों के लिए
मारामारी की खबरें आम है। बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में
फेस्टिवल सीजन में भयानक भीड़ होती है। दोगुना-तीगुना कीमत देकर बी आपको
टिकट नहीं मिल पाता। एसी बोगी हो या स्लीपर भीड़ ऐसी होती है कि टिकट चेक
करने वाला बी कोई नहीं होता।
ऐसे में इन खास मौको पर यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो और वो
अपने घर आसानी से पहुंच सके रेलवे ने नई योजना तैयार की है। रेलवे ने
दीपावाली और छठ पूजा में यूपी, बिहार जाने वालों की सुविधा के लिए क्लोन
ट्रेन चलाने पर विचार कर रहा है।
यहां बता दें कि क्लोन ट्रेन ज्यादातर पॉप्युलर ट्रेन के नाम पर चलती है और
उतना ही समय लेती है जितना ही ओरिजनल ट्रेनें। वजह ये की क्लोन ट्रेन का
उसी रूट पर आना जाना रहता है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment