....

'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने दर्ज की बड़ी जीत:Emmy Awards


लॉस एंजिलिस : फैंटेसी एपिक ‘गेम ऑफ थ्रोन्स' ने अपनी चार साल की असफलता का क्रम तोडते हुए 2015 के एमी अवार्ड्स समारोह में उत्कृष्ट नाटक का पुरस्कार जीता है. तीन अन्य सम्मानों के साथ इसका ‘वीप' से टाई हुआ है. एचबीओ की पसंदीदा श्रृंखला इस साल काफी लोकप्रिय रही क्योंकि इसने सभी 24 नामांकनों में मंजूरी हासिल कर ली.
वर्ष 2011 में अपने पहले सीजन के समय से विश्वभर में लोकप्रिय श्रृंखला एमीज में कई बार उत्कृष्ट नाटक की दौड में शामिल रही लेकिन उसे अब तक सफलता नहीं मिली थी. इसने ‘बेटर कॉल साउल', ‘डाउनटन एबे', ‘होमलैंड', ‘हाउस ऑफ कार्ड्स', ‘मैड मेन' और ‘ऑरेंज इज द न्यू ब्लैक' जैसे चर्चित कार्यक्रमों को पटखनी दी.
शो के लिए अन्य तीन पुरस्कारों में टायरियन लैनिस्टर के रुप में भूमिका निभाने के लिए पीटर डिंकलेज को ड्रामा सीरीज में बेहतरीन सहायक अभिनेता का, डेविड बेनियोफ और डीबी वीस को बेहतरीन लेखन और डेविड नटर को बेहतरीन निर्देशन के लिए पुरस्कार मिला. बेनियोफ और वीस ने इस सम्मान के लिए शो की कास्ट, क्रू और एचबीओ का धन्यवाद व्यक्त किया.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment