....

भोपाल का ‘निर्भया कांड’, तीनों आरोपियों का पुलिस थाने से अदालत तक पैदल जुलूस निकाला

भोपाल में चलती बस में युवती के साथ गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों का एमपी नगर थाने से लेकर अदालत तक पैदल जुलूस निकाला.
एमपी नगर थाना पुलिस के मुताबिक गैंगरेप की शिकार यह युवती बुधवार रात को हलालपुरा बस स्टैंड से बागमुगलिया जाने वाली बस में सवार हुई थी. युवती को पुल बोगदा पर जाना था. आरोपियों ने उसे पुल बोगदा पर बस से नीचे नहीं उतरने दिया. तीनों आरोपी उसे पर्यावस भवन के पास सुनसान इलाके में ले गए. यहां आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.
दो आरोपी तुरंत गिरफ्तार, अब तीसरा भी सलाखों के पीछे
घटना के कुछ देर बाद ही युवती ने एमपी नगर पुलिस थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. युवती की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों ड्राइवर सलमान उर्फ सल्लू और दीपक शर्मा उर्फ पंडित को गिरफ्तार कर लिया था. अब एक दिन बाद पुलिस तीसरे आरोपी राजू को पकड़ने में भी सफल रही है.
भोपाल का
बस में बैठते ही छेड़छाड़
पीड़ित युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि बस में बैठते ही आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी थी. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई थी. आरोपी उसे बंधक बनाते हुए सुनसान इलाके में ले गए और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त युवती नशे की हालत में थी.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment