सर्च इंजन गूगल ने शिक्षक दिवस पर अपने अंदाज में शिक्षकों को सम्मान देते
हुए नया डूडल बनाया है. शिक्षक दिवस के मौके पर कंपनी ने जो डूडल पेश किया
है उसमें कंपनी के नाम के ठीक नीचे एक कलम लिये दो हाथ नजर आते हैं जो बारी
बारी से मैथ्स के सवालों को हल करते दिखाए गए हैं.
फिर ये दोनों हाथ एक दूसरे से मिलते हैं और सवाल और जवाब को मिटा देते हैं और प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो जाती है. कंपनी के नाम के ठीक उपर सौरमंडल दिखाया गया है.
कंपनी के नाम के ठीक बगल में बायीं तरफ संगीत के स्वरों को दिखाया गया है . इस डूडल में इसके अलावा शंकु, त्रिभुज और अर्ध वलय जैसे कुछ गणितीय चित्रों को दर्शाया गया है। इसके साथ ही शरीर के एक अंग को दिखाकर जीव विज्ञान को दिखाने का भी प्रयास किया गया है. डूडल में कुछ अन्य चित्र भी हैं और उसके आस पास माउस को ले जाने पर 'शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं' का संदेश उभर कर आता है.
डूडल में ठीक उपर संदेश को साझा करने का एक विकल्प भी मौजूद है. उस पर क्लिक करते ही ‘शिक्षक दिवस की शुभकामना’ संदेश को गूगल प्लस, फेसबुक, ट्विटर और ईमेल पर साझा करने का विकल्प दिखता है.
कंपनी ने इससे पहले इस महीने की दो तारीख को अपना चिर परिचित लोगो बदल दिया था और उसको भी एक डूडल की तरह पेश किया था. कंपनी को हर मौके को डूडल के माध्यम से अलग तरीके से प्रस्तुत करने के लिए जाना जाता है.
फिर ये दोनों हाथ एक दूसरे से मिलते हैं और सवाल और जवाब को मिटा देते हैं और प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो जाती है. कंपनी के नाम के ठीक उपर सौरमंडल दिखाया गया है.
कंपनी के नाम के ठीक बगल में बायीं तरफ संगीत के स्वरों को दिखाया गया है . इस डूडल में इसके अलावा शंकु, त्रिभुज और अर्ध वलय जैसे कुछ गणितीय चित्रों को दर्शाया गया है। इसके साथ ही शरीर के एक अंग को दिखाकर जीव विज्ञान को दिखाने का भी प्रयास किया गया है. डूडल में कुछ अन्य चित्र भी हैं और उसके आस पास माउस को ले जाने पर 'शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं' का संदेश उभर कर आता है.
डूडल में ठीक उपर संदेश को साझा करने का एक विकल्प भी मौजूद है. उस पर क्लिक करते ही ‘शिक्षक दिवस की शुभकामना’ संदेश को गूगल प्लस, फेसबुक, ट्विटर और ईमेल पर साझा करने का विकल्प दिखता है.
कंपनी ने इससे पहले इस महीने की दो तारीख को अपना चिर परिचित लोगो बदल दिया था और उसको भी एक डूडल की तरह पेश किया था. कंपनी को हर मौके को डूडल के माध्यम से अलग तरीके से प्रस्तुत करने के लिए जाना जाता है.
0 comments:
Post a Comment