....

जुकरबर्ग से मिलेंगे मोदी, गूगल के कैंपस भी जा सकते हैं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक के मुख्यालय जाएंगे। मोदी प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज गूगल के परिसर गूगलप्लेक्स भी जा सकते हैं। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने रविवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को सिलिकन वैली के मेनलो पार्क में फेसबुक के मुख्यालय आएंगे। मोदी टाउनहॉल सवाल जवाब सत्र के लिए फेसबुक के मुख्यालय आ रहे हैं। फेसबुक मुख्यालय की यात्रा के दौरान मोदी और जुकरबर्ग इस बात पर विचार करेंगे कि सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए समुदाय किस प्रकार काम कर सकते हैं।
जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है, ‘मैं इस बात की घोषणा कर काफी रोमांचित महसूस कर रहा हूं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने टाउन प्रश्नोत्तर के लिए फेसबुक मुख्यालय आ रहे हैं।’
मोदी ने भी ट्विट कर इसकी पुष्टि की। मोदी ने ट्विट किया, ‘मैं मार्क जुकरबर्ग का 27 सितंबर को टाउनहॉल सवाल जवाब सत्र के लिए फेसबुक मुख्यालय आने के आमंत्रण के लिए आभार जताता हूं।’ प्रधानमंत्री ने इस सत्र के लिए सवाल आमंत्रित करते हुए ट्विट किया, ‘टाउनहॉल सवाल जवाब आपकी भागीदारी के बिना अधूरा रहेग। फेसबुक या नरेंद्र मोदी मोबाइल एप पर सवाल भेजिये।’ मोदी के सिलिकल वैली में ही गूगल और वाहन क्षेत्र की कंपनी टेस्ला के फैक्टरी फ्लोर में भी जाने की उम्मीद है। हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।
जुकरबर्ग ने फेसबुक के प्रयोगकर्ताओं से इस सत्र के लिए अपने सवाल भेजने को कहा है। ‘पोस्ट के नीचे कमेंट में ये सवाल पूछें। हम ज्यादा से ज्यादा सवालों का जवाब पाने का प्रयास करेंगे।’ इस सत्र का लाइव वीडियो जुकरबर्ग के फेसबुक पेज और प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया वेबसाइट के आधिकारिक पेज पर उपलब्ध होगा। पिछले साल मोदी के साथ मुलाकात को याद करते हुए जुकरबर्ग ने कहा, ‘फेसबुक में उनकी मेहमाननवाजी का अवसर मेरे लिए काफी सम्मान की बात है।’
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment