मुंबई: पॉर्न
फिल्मों की दुनिया छोड़ बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेर रहीं सनी लियोन ने
लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने को प्रेरित करने के लिए व्यायाम के तरीकों
वाला अपना डीवीडी लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्म
जगत में प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक रोशन के बदन सबसे शानदार हैं।
डीवीडी 'सुपर हॉट सनी मॉर्निग्स' को लॉन्च करने के बाद लियोन ने कहा, प्रियंका का बदन बहुत सुगठित है। मैं सोचती हूं, काश! मेरा भी बदन उनकी तरह होता। उन्होंने कहा, 'पुरुष कलाकारों में ऋतिक रोशन का बदन बहुत सुगठित है। लगभग सभी अभिनेता और अभिनेत्रियां सुगठित शरीर चाहते हैं, वे कैमरे के सामने अच्छा दिखना चाहते हैं और इसके लिए वर्कआउट करने की जरूरत है। डीवीडी 'सुपर हॉट सनी मॉर्निग्स' में बताया गया है कि जिम गए बगैर कैसे शरीर को सुगठित किया जा सकता है।
डीवीडी 'सुपर हॉट सनी मॉर्निग्स' को लॉन्च करने के बाद लियोन ने कहा, प्रियंका का बदन बहुत सुगठित है। मैं सोचती हूं, काश! मेरा भी बदन उनकी तरह होता। उन्होंने कहा, 'पुरुष कलाकारों में ऋतिक रोशन का बदन बहुत सुगठित है। लगभग सभी अभिनेता और अभिनेत्रियां सुगठित शरीर चाहते हैं, वे कैमरे के सामने अच्छा दिखना चाहते हैं और इसके लिए वर्कआउट करने की जरूरत है। डीवीडी 'सुपर हॉट सनी मॉर्निग्स' में बताया गया है कि जिम गए बगैर कैसे शरीर को सुगठित किया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment