नई दिल्ली: सीट बंटवारे के साइड
इफेक्ट दिखने लगे हैं. विद्रोह की शुरुआत हुई है मांझी की पार्टी
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से. पार्टी कोर कमेटी के सदस्य और पूर्व केंद्रीय
मंत्री देवेंद्र यादव ने सीट बंटवारे से नाराज होकर पार्टी से ही इस्तीफा
दे दिया है.
देवेंद्र यादव मधुबनी जिले के झंझारपुर से 5
बार सांसद रहे हैं.1996 में जब देवेगौड़ा की केंद्र में सरकार थी तब
देवेंद्र यादव बिहार के खाद्य आपूर्ति मंत्री बने थे. जनता पार्टी, लोकदल,
जनता दल, राष्ट्रीय जनता दल, जेडीयू का सफर तय करने के बाद यादव अभी मांझी
के साथ थे.
2004 के चुनाव
से पहले देवेंद्र यादव ने समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक नाम की अपनी पार्टी
बना ली थी. जिसका बाद में लालू की पार्टी में विलय कर दिया था.
0 comments:
Post a Comment