राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अब
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जुबानी गोले दागे हैं. लालू ने ताजा ट्वीट
में आरएसएस की कार्यशैली और उसके भाजपा के साथ रिश्ते जोड़कर कई सवाल उठाए
हैं.
लालू प्रसाद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए उसे घोर जातिवादी और सवर्ण पुरुषवादी संगठन बताया. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अफवाह फैलाने और झूठ बोलने में उस्ताद कहा. लालू ने सोमवार को लगातार तीन ट्वीट कर आरएसएस पर हमला बोला.
लालू प्रसाद ने ट्वीट में लिखा, 'आरएसएस एक घोर जातिवादी और सवर्ण पुरुषवादी संगठन है. आरएसएस देश के 80 फीसदी पिछड़ों और दलितों को ठगने का काम करता है.'
वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा आरक्षण खत्म करने की तैयारी में हैं. लालू ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'आरएसएस और अफवाह फैलाने एवं झूठ बोलने की उस्ताद पार्टी भाजपा पिछड़ों और दलितों का आरक्षण खत्म करने के लिए काम कर रही है.'
यही नहीं, उन्होंने आरएसएस प्रमुख बनाए जाने में होने वाले कथित भेदभाव पर भी सवाल खड़े किए और लिखा, 'कोई महिला आज तक संघ प्रमुख क्यों नहीं बनाई गई? गैर-ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को संघ प्रमुख क्यों नहीं बनाया जाता?'
लालू प्रसाद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए उसे घोर जातिवादी और सवर्ण पुरुषवादी संगठन बताया. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अफवाह फैलाने और झूठ बोलने में उस्ताद कहा. लालू ने सोमवार को लगातार तीन ट्वीट कर आरएसएस पर हमला बोला.
लालू प्रसाद ने ट्वीट में लिखा, 'आरएसएस एक घोर जातिवादी और सवर्ण पुरुषवादी संगठन है. आरएसएस देश के 80 फीसदी पिछड़ों और दलितों को ठगने का काम करता है.'
वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा आरक्षण खत्म करने की तैयारी में हैं. लालू ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'आरएसएस और अफवाह फैलाने एवं झूठ बोलने की उस्ताद पार्टी भाजपा पिछड़ों और दलितों का आरक्षण खत्म करने के लिए काम कर रही है.'
यही नहीं, उन्होंने आरएसएस प्रमुख बनाए जाने में होने वाले कथित भेदभाव पर भी सवाल खड़े किए और लिखा, 'कोई महिला आज तक संघ प्रमुख क्यों नहीं बनाई गई? गैर-ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को संघ प्रमुख क्यों नहीं बनाया जाता?'
0 comments:
Post a Comment