न्यू यार्क। मोबाइल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के पास अब
पूरी दुनिया से 900 मिलियन रेग्युलर और एक्टिव यूजर्स हैं जिसमें पिछले
पांच महीनों में 100 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा जुड़ गया है।
व्हाट्सएप के सह संस्थापक जैन काउम ने फेसबुक पोस्ट पर कहा, ‘व्हाट्सएप पर
अब प्रतिमाह 900 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं।’ गत वर्ष फरवरी में व्हाट्सएप
ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को अधिकृत कर लिया था, जो कि अब तक का इसके
द्वारा किया गया सबसे बड़ा सौदा (19 बिलियन डॉलर) था।अपने पोस्ट में काउम ने फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग को भी टैग किया है।
फेसबुक COO शेरिल सैंडबर्ग ने भी काउम को बधाई देते हुए पोस्ट किया है जिसमें कहा है, ‘दोस्तों व परिजनों से कंटैक्ट में रहने के लिए 900 मिलियन लोग अब प्रतिमाह व्हाट्सएप का उपयोग कर रहे हैं।‘ जैन काउम व व्हाट्सएप को यहां तक लाने वाले सभी लोगों को बधाई।‘
इससे पहले व्हाट्सएप ने कहा है कि विकासशील देशों जैसे ब्राजील, भारत व रूस में इसकी पकड़ मजबूत है। नवंबर में, व्हाट्सएप पर भारत में 70 मिलियन एक्टिव यूजर्स थे जो इसके ग्लोबल यूजर्स के दसवां हिस्सा था।
0 comments:
Post a Comment