न्यूयार्क| अक्सर यह कहा जाता है कि महिलाओं की बढ़ती उम्र उनके और
उनके पार्टनर के बीच के प्यार में बाधा बन जाती है। जिसके कारण उनके
पारिवारिक और निजी रिश्तों में दूरियां आने लगती हैं।
महिलाओं को भाए 'चिकना मुंडा', चुभता है 'डस्टी लुक'
लेकिन अब ऐसा नहीं कहा जा सकेगा क्योंकि ताजा शोध में यह बात सामने आयी है
कि महिलाओं की उम्र जैसे-जैसे बढ़ने लगती है वैसे-वैसे उनके अंदर दैहिक सुख
की कामना बढ़ जाती है इसलिए अगर आपकी पत्नी 35 साल का आंकड़ा पार कर गई है
तो आपकी पत्नी को आपके ज्यादा प्यार और साथ की जरूरत है क्योंकि इस समय
महिला फिजीकली और मेंटली सिक्योर होना चाहती हैं।
फेसबुक पर स्लीम-ट्रीम तस्वीरों से सावधान रहें महिलाएं-लड़कियां
यह शोध न्यूयार्क की विपणन सेवा प्रदान करने वाली कंपनी 'लिप्पे टेलर' ने
वेबसाइट 'हेल्दीवुमेन डॉट ऑर्ग' के साथ संयुक्त रूप से किया। इस शोध में 18
वर्ष से लेकर वृद्ध वय की 1,000 महिलाओं के बीच किए गए सर्वेक्षण में 54
फीसदी प्रतिभागियों ने माना कि बढ़ती उम्र ने उनके अंदर प्यार और दैहिक सुख
के लिए नयी उमंगे पैदा कर दी हैं, आजकल उन्हें अपने पार्टनर की ज्यादा
जरूरत महसूस होती है।
शोध: खुश रहना है तो दिल खोलकर बातें कीजिये
ताज्जुब यह है कि 35-55 साल की महिलाएं प्यार को पाने के लिए नये-नये तरीके
अपनाती हैं जैसे कि वो हॉट लुक अपनाती हैं तो हॉट तरीकों से अपने साथी को
अपनी और आकर्षित करती हैं। इसलिए आज से आप सभी लोग अपनी उम्रदराज बीवीयों
का खासा ख्याल रखिये क्योंकि इस समय उन्हें आपकी ज्यादा जरूरत है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment