एप के जरिये टैक्सी सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ओला यात्रियों की
सुरक्षा बढ़ाने के लिए मार्च 2016 तक दो करोड़ डालर (130 करोड़ रपये) का
निवेश करेगी। बेंगलुर की कंपनी ने अपने एप में नंबर छुपाने वाली विशिष्टता
जोड़ी है जिससे चालक को ग्राहक के मोबाइल नंबर का पता नहीं चलता।
ओला के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रणय जीवराजक ने कहा, ओला मंच के सभी ड्राइवर भागीदारों की जांच की जाती है और इन्हे स्थानीय प्राधिकरण द्वारा लाइसंेस दिया जाता है। उन्हें अनिवार्य प्रशिक्षण के दौर से गुजरना पड़ता है और समय-समय पर प्रतिक्रिया के आधार पर बाद में और प्रशिक्षण दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि यह नयी विशिष्टता भी इस साल सुरक्षा पहलों पर दो करोड़ डालर आवंटित करने की प्रतिबद्धता का अंग है। ग्राहक का नंबर छुपाने की व्यवस्था से यात्रियों को होने वाली असुविधा का जोखिम खत्म होगा और चालकों का काॠल करने का खर्च बचेगा।
उन्होंने कहा ओला वाहन चालक के व्यवहार और बातचीत की निगरानी भी कर सकेगा। नंबर छुपाने के अलावा ओला मंच पर लाइव जीपीएस निगरानी, सेवा का ब्योरा, प्रतिक्रिया आदि की भी सुविधा होगी।
ओला के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रणय जीवराजक ने कहा, ओला मंच के सभी ड्राइवर भागीदारों की जांच की जाती है और इन्हे स्थानीय प्राधिकरण द्वारा लाइसंेस दिया जाता है। उन्हें अनिवार्य प्रशिक्षण के दौर से गुजरना पड़ता है और समय-समय पर प्रतिक्रिया के आधार पर बाद में और प्रशिक्षण दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि यह नयी विशिष्टता भी इस साल सुरक्षा पहलों पर दो करोड़ डालर आवंटित करने की प्रतिबद्धता का अंग है। ग्राहक का नंबर छुपाने की व्यवस्था से यात्रियों को होने वाली असुविधा का जोखिम खत्म होगा और चालकों का काॠल करने का खर्च बचेगा।
उन्होंने कहा ओला वाहन चालक के व्यवहार और बातचीत की निगरानी भी कर सकेगा। नंबर छुपाने के अलावा ओला मंच पर लाइव जीपीएस निगरानी, सेवा का ब्योरा, प्रतिक्रिया आदि की भी सुविधा होगी।
00
0 comments:
Post a Comment