बिहार को 1.25 लाख करोड़ रुपये का विशेष पैकेज देने की घोषणा को लेकर
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर केंद्र सरकार और
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि इसमें से एक
लाख आठ हजार करोड़ रुपये की योजना पुरानी है।
नीतीश ने बुधवार को मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि इसमें सिर्फ 10 हजार 500 करोड़ रुपये की योजना ही नई है। उन्होंने कहा कि विशेष पैकेज का दुष्प्रचार किया जा रहा है। सवा लाख करोड़ रुपये में से एक लाख आठ हजार करोड़ की 'री पैकेजिंग' की गई है। मोदी जी ने बिहार के लोगों के समर्थन के साथ-साथ उनके भरोसे की भी बोली लगा दी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने बिहार के आरा जिले में एक चुनावी रैली के दौरान राज्य के लिए सवा लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद बिहार में पैकेज को लेकर सियासत तेज हो गई है। बिहार में सतारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस ने इसे 'चुनावी घोषणा' और 'रिश्वत' तक करार दिया।
नीतीश ने बुधवार को मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि इसमें सिर्फ 10 हजार 500 करोड़ रुपये की योजना ही नई है। उन्होंने कहा कि विशेष पैकेज का दुष्प्रचार किया जा रहा है। सवा लाख करोड़ रुपये में से एक लाख आठ हजार करोड़ की 'री पैकेजिंग' की गई है। मोदी जी ने बिहार के लोगों के समर्थन के साथ-साथ उनके भरोसे की भी बोली लगा दी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने बिहार के आरा जिले में एक चुनावी रैली के दौरान राज्य के लिए सवा लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद बिहार में पैकेज को लेकर सियासत तेज हो गई है। बिहार में सतारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस ने इसे 'चुनावी घोषणा' और 'रिश्वत' तक करार दिया।
0 comments:
Post a Comment