अपने खतरनाक स्टंट के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म 'सिंह
इज ब्लिंग' की शूटिंग के दौरान बाल-बाल बचे। दरअसल, फिल्म की शूटिंग के
दौरान आग से कूदने वाले एक स्टंट में अक्षय घायल हो गए। बता दें कि अक्षय
अपनी फिल्मों का स्टंट खुद करना पसंद करते हैं।
खुद अक्षय कुमार ने स्टंट के दौरान हुए हादसे का वीडियो ट्विटर पर शेयर
किया है। ग्रेजिंग गोट पिक्चर्स की टीम ने वीडियो को यूट्यूब पर भी पोस्ट
किया है।
सूत्रों के मुताबिक,फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन में अक्षय कुमार को आग
की रिंग से कूदना था। रिहर्सल के दौरान अक्षय ने कई बार इस स्टंट को बखूबी
किया भी था। लेकिन फाइनल टेक के दौरान रिंग से कूदते वक्त उनका पैर गोले
में फंस गया और वे गिर गए। गिरते ही फायर रिंग से आग उनकी पीठ और पैर पर लग
गई।
फिल्म सिंह इज ब्लिंग के डायरेक्टर प्रभुदेवा हैं। फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अक्षय के अलावा एमी जैकसन और के के मेनन भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म सिंह इज ब्लिंग के डायरेक्टर प्रभुदेवा हैं। फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अक्षय के अलावा एमी जैकसन और के के मेनन भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment