पाकिस्तान में दिखा मोस्टवांटेड दाउद इब्राहिम
नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले सुरक्षा
सलाहकार स्तर की वार्ता से एक दिन पहले ही बड़ा खुलासा हुआ है. भारत का
वांछित अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम को पाकिस्तान में देखा गया है. भारत
को दहलाने वाला दाउद वहां ऐशो-आराम से रह रहा है. अपनी पत्नी के साथ वह
कराची में बेखौफ रह रहा है. अंग्रेजी अखबार ने दाउद के पाकिस्तान स्थित घर
का टेलिफोन बिल और उसके पासपोर्ट की कॉपी छापी है. इस समय दाउद 59 साल का
हो गया है और अब वह मूंछ भी नहीं रखता है. उसकी तस्वीर भी अखबार में छपी
है.
0 comments:
Post a Comment