देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर महंगाई से बड़ी राहत
मिली है। पेट्रोल-डीजल एक बार फिर से सस्ता हो गया है। मिली जानकारी के
मुताबिक पेट्रोल के दाम 1.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 1.17 रुपये
प्रति लीटर घटा दिए गए। नई दरें आज रात से लागू होगीं।

कोलकाता में 68.10 रुपये, चेन्नई में 63.49 रुपये, मुंबई में 68.24 रुपये
प्रति लीटर में पेट्रोल, जबकि कोलकाता में 48.66 रुपये, चेन्नई में 46.08
रुपये, मुंबई में 50.04 रुपये प्रति लीटर में डीजल उपलब्ध होगा। गौरतलब है
कि जुलाई माह में ही पेट्रोल के दाम 2.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम
3.60 रुपये प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई थी।
0 comments:
Post a Comment