कोहली-शिखर की बदौलत गिरफ्त में अाया गॉल टेस्ट
गॉल टेस्ट के
पहले दिन अगर गेंदबाजों ने धूम मचाई तो दूसरे दिन दिल्ली के दो दबंगों ने
रंग जमा दिया। विराट कोहली और शिखर धवन ने तीसरे विकेट के लिए 227 रनों की
साझेदारी की जो श्रीलंका की पहली पारी के स्कोर से 44 रन ज्यादा है।
दिल्ली के ये दो दबंग जब गॉल टेस्ट के पहले दिन पिच पर बल्लेबाजी करने के
लिए मििन भी वही जुझारू रवैया दिखाया।
ले तो टीम इंडिया ने सिर्फ 10वें ओवर में 28 रन पर 2 विकेट खो दिए
थे। पहले दिन शतकीय साझेदारी करने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे द
पहले 50 मिनट का खेल होने के बाद टीम इंडिया की तरफ से कोई चौका नहीं लगा।
पूरे सत्र में सिर्फ 7 चौके लगे। आलम ये रहा कि कोहली जैसे आक्रामक
बल्लेबाज शुरुआती 56 गेंद पर सिर्फ 17 रन बना सके, लेकिन इसके बाद दूसरे
घंटे में इस जोड़ी ने गियर तेजी से बदला और लंच से चाय के बीच 99 रन ठोक
डाले।
अंडर 19 से लेकर दिल्ली रणजी टीम, इंडिया ए से लेकर नार्थ जोन और अब टीम इंडिया के लिए जब भी धवन को कोहली का साथ मिलता है, ये जोड़ी अलग रंग में ही दिखती है।
लंच के बाद कोहली ने अपने करियर का 11वां शतक और कप्तान के तौर पर चौथा टेस्ट शतक लगाया। जब टीम का स्कोर 255 रन था, तब कोहली के रूप में तीसरा विकेट गिरा। महज 2 रन बाद यानी 257 रन पर चौथे विकेट के रूप में रहाणे पवेलियन लौट गए।
निचले क्रम में विकेटकीपर रिद्दीमान साहा ने संघर्ष करते हुए अपने करियर की पहली अर्धशतकीय पारी खेली और पहली पारी में टीम इंडिया को बड़ी बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन, कोहली-धवन की 227 रनों की साझेदारी टूटने के बाद टीम इंडिया ने सिर्फ 89 जोड़ने में ही 6 विकेट खो दिए। श्रीलंकाई गेंदबाजों की मेहनत के बावजूद पहला टेस्ट मैच अब पूरी तरह से भारत की गिरफ्त में ही दिख रहा है।
अंडर 19 से लेकर दिल्ली रणजी टीम, इंडिया ए से लेकर नार्थ जोन और अब टीम इंडिया के लिए जब भी धवन को कोहली का साथ मिलता है, ये जोड़ी अलग रंग में ही दिखती है।
लंच के बाद कोहली ने अपने करियर का 11वां शतक और कप्तान के तौर पर चौथा टेस्ट शतक लगाया। जब टीम का स्कोर 255 रन था, तब कोहली के रूप में तीसरा विकेट गिरा। महज 2 रन बाद यानी 257 रन पर चौथे विकेट के रूप में रहाणे पवेलियन लौट गए।
निचले क्रम में विकेटकीपर रिद्दीमान साहा ने संघर्ष करते हुए अपने करियर की पहली अर्धशतकीय पारी खेली और पहली पारी में टीम इंडिया को बड़ी बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन, कोहली-धवन की 227 रनों की साझेदारी टूटने के बाद टीम इंडिया ने सिर्फ 89 जोड़ने में ही 6 विकेट खो दिए। श्रीलंकाई गेंदबाजों की मेहनत के बावजूद पहला टेस्ट मैच अब पूरी तरह से भारत की गिरफ्त में ही दिख रहा है।
0 comments:
Post a Comment