गुजरात में कल रात हुई जबरदस्त हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं के बीच अहमदाबाद, सूरत और मेहसाणा में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद के नौ क्षेत्रों मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के विधानसभा क्षेत्र में आने वाले घाटलोडिया तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के क्षेत्र नाराणपुरा के अलावा रामोल, वाडज, कृष्णानगर, नारोडा, ओढव, निकोल और बापूनगर में आज तड़के कर्फ्यू लगा दिया गया।
इसके अलावा दक्षिणी शहर सूरत में काकोडरा और सरथाणा में तथा उत्तर गुजरात के मेहसाणा शहर और मेहसाणा जिले के विसनगर और ऊंझा में भी कर्फ्यू लगाया गया है। इन इलाकों में अर्धसैनिक बलों के जवान गश्त लगा रहे हैं। गुजरात में राजनीतिक रूप से मजबूत पटेल समुदाय को अन्य पिछडा वर्ग (ओबीसी) में शामिल कर आरक्षण का लाभ देने की मांग के समर्थन में कल यहां आयोजित पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की विशाल क्रांति रैली के बाद हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच मुख्यमंत्री आनंदी पटेल को सभा स्थल पर आकर उनका ज्ञापन लेने की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ इसके संयोजक हार्दिक पटेल समेत अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने देर शाम वहां से जबरन उठा दिया तथा उन्हें हिरासत में लेकर चले गये।
फिर भी देर रात तक हिंसा का दौर जारी रहा। पूरे राज्य में 150 से अधिक गाड़ियों ,जिनमें 70 से अधिक सरकारी बसें और कई पुलिस वाहन भी शामिल हैं, तथा कई सरकारी कार्यालयों को जला दिया गया। बसों में से 30 अहमदाबाद में तथा 25 सूरत में जलायी गयीं। अहमदाबाद, सूरत और राजकोट में बीआरटीएस बस सेवा के जनमार्ग को भी व्यापक नुकसान पहुंचाया गया। भीड ने कई पुलिस चौकियों को भी जला दिया। कुछ स्थानों पर पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया।
हार्दिक पटेल की ओर से आज राज्यव्यापी बंद के आहवान के बीच सभी स्कूल कॉलेजों को बंद रखा गया है। सभी इलाकों में व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी बंद हैं। मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत की जिन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त केंद्रीय बल मुहैया कराने की बात कही। उधर अफवाहों पर रोक के लिए कल मध्य रात्रि से अहमदाबाद तथा अन्य हिंसाग्रस्त इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी हैं
0 comments:
Post a Comment