....

लालू से मिले नीतीश और शरद, जातिगत जनगणना मुद्दे पर दिया समर्थन

लालू से मिले नीतीश और शरद, जातिगत जनगणना मुद्दे पर दिया समर्थन

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के आवास पहुंचे और आपस में मंत्रणा की। बैठक के बाद नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनकी इस मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि निरंतर होती रहती है।
नीतीश ने कहा कि सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना के आंकडे को जारी करने को लेकर लालू के उपवास कार्यक्रम में अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने और समर्थन व्यक्त करने के लिए ही वह भी शरद जी के साथ उनकी इस मुहिम में समर्थन जताने के लिए उनके पास आए हैं। आपस में मिलना जुलना एक दूसरे के साथ, कभी लालू जी हमारे यहां जाते हैं और हम लालू जी के पास आते हैं यह सब चलता रहता है।
पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में नीतीश ने कहा कि राजनेता के अतिरिक्त बिहारी बाबू एक बहुत बडे कलाकार भी हैं। उनके सभी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। हम लोगों को भी इतने बडे कलाकार पर नाज है। उनके साथ हम लोगों के संबंध व्यक्तिगत हैं। हम राजनीतिक चश्मे से इन चीजों को नहीं देखते।
इस अवसर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘डीएनए’ में गडबडी के बयान पर कहा कि प्रोटोकाल के हिसाब से मुख्यमंत्री नीतीश जी ने उनका सम्मान और आदर किया लेकिन जिस तरह से उन्होंने घटिया भाषण दिया उससे लगता है कि प्रधानमंत्री ‘डिरेल’ कर गए हैं और यहां के छोट भैय्या नेता उनको ब्रिफ करके उनके सारे स्तर को गिराया है। ऐसी उम्मीद नहीं थी यह भी चर्चा हम लोगों ने की।
आरजेडी सुप्रीमो ने दावा किया कि उन्होंने नीतीश कुमार के डीएनए की बातकर पूरे बिहार के लोगों के खून को प्रधानमंत्री ने अपमानित किया है जिसे हम लोगों के साथ बिहार की जनता ने बहुत गंभीरता से लिया है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment