....

भगवान राम सबके हैं, धर्माचार्य करें मंदिर का निर्माण- दिग्विजय



भोपाल ! कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर राम मंदिर के निर्माण को लेकर सवाल उठाए हैं. राम मंदिर के निर्माण के बहाने उन्होंने विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी पर हमला किया है और कहा है कि भगवान राम सबके हैं और मंदिर का निर्माण हिंदुओं के धर्माचार्यों द्वारा ही कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी रामालय ट्रस्ट को दे दी जानी चाहिए.
 'रामालय ट्रस्ट में सभी शंकराचार्य और रामानन्दी संप्रदाय से जुड़े अखाड़ा परिषद के सदस्य ही हैं और जगदगुरू स्वामी स्वरूपानंद जी सबसे वरिष्ठ होने के नाते उसके अध्यक्ष हैं. रामालय ट्रस्ट के माध्यम से ही रामलला के मंदिर निर्माण होना चाहिए.
रामलला के मंदिर का निर्माण शासकीय कोष से नहीं होना चाहिए. विश्व का हर हिंदू भगवान राम को ईश्वर का अवतार मानता है और मंदिर निर्माण में सहयोग करेगा. विहिप ने मंदिर निर्माण में जो चंदा उगाया वो उसे अपने पास रखें और उसका उपयोग समाज की कुरीतियों को समाप्त करने में खर्च करें.

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment