....

कमलनाथ सरकार नए साल में ब्रांडिंग करेगी



भोपाल! सरकार के कैलेंडर की शुरुआत किसान कर्जमाफी की योजना से होती है. इसके अलावा महिलाओं को स्टाम्प शुल्क में छूट, सस्ती बिजली, महाकाल मंदिर के विस्तार, सरकारी सेवाओं में आरक्षण व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए उठाए गये कदम, रोजगार में स्थानीय लोगों को रोजगार देने का फैसला, मुख्यमंत्री बागवानी और फूड प्रोसेसिंग के लिए उठाए गये कदम, आदिवासियों के शुरु की गई मदद योजना, मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के जरिए गौशाला खोलने, बदले औद्योगिक माहौल और कमलनाथ सरकार के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को शामिल किया गया है.
सरकारी कैलेंडर के जरिए एमपी सरकार घर घर में कमलनाथ सरकार की ब्रांडिंग करने की कोशिश में है. दरअसल सरकारी कैलेंडर में हर साल सरकार किसी न किसी थीम को शामिल किया जाता रहा है, लेकिन इस साल कांग्रेस सरकार के एक साल के फैसलों को कैलेंडर की थीम बनाया गया है. सरकार की कोशिश है कि एक साल के कम समय में हुए फैसलों को अब जनता की बीच में कैश कराया जाये और इसके लिए सरकार ने इस बार सरकारी कैलेंडर में राज्य के ताजा फैसलों को शामिल कर सरकार की छवि को चमकाने की कोशिश की है ताकि प्रदेश तक सरकार के फैसलों और उस पर अमल की जानकारी जा सके. शासन के कैलेंडर और डायरी का विमोचन शनिवार को सीएम कमलनाथ ने किया.

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment