....

J&K : सरकार गठन पर शाह से मिलीं महबूबा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर बने गतिरोध के बीच गुरुवार को पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की।
सरकार गठन पर दोनों दलों ने अभी तक कोई स्पष्ट एलान नहीं किया है, लेकिन महबूबा के कुछ और दिनों तक दिल्ली में रुकने व जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की संभावना से भाजपा-पीडीपी गठबंधन के पुनः सरकार बनाने की उम्मीद बढ़ गई है।
बताया जा रहा है कि सब कुछ अनुकूल रहा तो होली से पहले 21 अथवा 22 मार्च को महबूबा बतौर मुख्यमंत्री शपथ ले सकती हैं। गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती गत मंगलवार को अचानक दिल्ली रवाना हुई थी।
यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि गत सात जनवरी को तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन के एक दिन बाद राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज्यपाल शासन लागू कर दिया था। 
उन्होंने पीडीपी-भाजपा या किसी अन्य दल द्वारा नई सरकार के गठन का दावा पेश न किए जाने के मद्देनजर यह कदम उठाया था। सरकार का गठन न होने से राज्य में पैदा हुए असंमजस के लिए पीडीपी-भाजपा ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment