....

 PM मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय प्रवासियों की छठी पीढ़ी को OCI Card देने का किया ऐलान

 PM मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय प्रवासियों की छठी पीढ़ी को OCI Card देने का किया ऐलान

घाना की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो (PM Modi in Trinidad and Tobago) पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा ऐलान किया और कहा कि त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय प्रवासियों की छठी पीढ़ी को ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया कार्ड (OCI Card) दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा, "आप सिर्फ खून या उपनाम से नहीं जुड़े, आप भारत से दिल से जुड़े हैं। भारत आपका स्वागत करता है और आपको गले लगाता है।"



आप भारत से दिल जुड़े हैं: पीएम मोदी

त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय प्रवासियों की छठी पीढ़ी को ओसीआई कार्ड दिए जाएंगे। आप सिर्फ खून या उपनाम से ही नहीं जुड़े हैं। आप अपनेपन से भी जुड़े हैं। भारत आपका स्वागत करता है और आपको गले लगाता है।"


क्या होता है ओसीआई कार्ड?

What is OCI Card? ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड भारतीय मूल के विदेशी नागरिकों को दिया जाने वाला एक विशेष आव्रजन दर्जा है, जो उन्हें अनिश्चित काल तक भारत में रहने और काम करने की अनुमति देता है। यह अनिवार्य रूप से उन लोगों के लिए आजीवन वीज़ा है जो पहले भारतीय नागरिकता रखते थे या इसके पात्र थे। OCI योजना भारतीय मूल के व्यक्तियों को कुछ अधिकार और विशेषाधिकार प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी जिन्होंने दूसरे देश की नागरिकता हासिल कर ली है।


त्रिनिदाद और टोबैगो की पीएम को बताया बिहार की बेटी

पीएम मोदी (PM Modi) ने प्रधानमंत्री कमला पर्साद-बिसेसर (PM Kamla) को बिहार की बेटी बताया। उन्होंने कहा, "त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला पर्साद-बिसेसर के पूर्वज बिहार के बक्सर से थे। कमला खुद वहां जाकर भी आई हैं और लोग उन्हें बिहार की बेटी मानते हैं। यहां उपस्थित अनेक लोगों के पूर्वज बिहार से ही आए हैं। बिहार की विरासत भारत के साथ ही दुनिया का भी गौरव है। लोकतंत्र हो, राजनीति हो, कूटनीति हो, उच्च शिक्षा हो, बिहार ने सदियों पहले दुनिया को ऐसे अनेक विषयों में नई दिशा दिखाई थी। मुझे विश्वास है कि 21वीं सदी की दुनिया के लिए भी बिहार की धरती से नई प्रेरणाएं और नए अवसर निकलेंगे।"


पीएम मोदी ने महाकुंभ का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने 500 साल बाद अयोध्या में रामलला (Ramlala in Ayodhya) की वापसी का भी खुशी के साथ स्वागत किया और भगवान राम के प्रति गहरी आस्था और भक्ति व्यक्त की। पीएम मोदी ने कहा, "हमें याद है कि आपने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पवित्र जल और शिलाएं भेजी थीं। मैं भी इसी तरह की भक्ति भावना के साथ यहां कुछ लाया हूं। अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी से कुछ जल लाना मेरे लिए सम्मान की बात है। आप सभी जानते हैं कि इस वर्ष की शुरुआत में दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम महाकुंभ (Mahakumbh) हुआ था। मुझे महाकुंभ का जल अपने साथ ले जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं कमला जी से अनुरोध करता हूं कि वे सरयू नदी और महाकुंभ का पवित्र जल यहां गंगा धारा में अर्पित करें।"

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment