बिग बॉस 19 शो दर्शकों के लिए खास होने वाला
सलमान खान का शो बिग बॉस ने दर्शकों को हमेशा से और हर सीजन इंटरटेन करते आया है। बता दें कि ये शो 19 अगस्त को शुरू होने वाला है। इस बार मेकर्स ओटीटी से पहले टीवी पर शो को लेकर आने वाले हैं। वहीं शो की थीम भी रिवील हो गई है। इस बार शो की थीम का नाम ‘रिवाइंड’ है। इसके अपडेट के आने से फैंस के मन में सस्पेंस और भी बढ़ गया है कि इसके कंटेस्टेंट्स कौन- कौन होंगे, और क्या इस बार भी दोगुना मजा मिलेगा।
इस बार फैंस को मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट
खबरों के अनुसार शो में और भी ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। इस बार शो के कंटेस्टेंट्स को ऑडियंस नॉमिनेट करेंगी। साथ ही एविक्शन में भी उनका बहुत महत्वपूर्ण रोल देखने को मिलेगा और ये तय है कि शो में इस बार नए ट्विस्ट और ज्यादा एंटरटेनमेंट देखने को मिलने वाला हैं।
0 comments:
Post a Comment