....

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अमरीकी राष्ट्रीय खुफिया विभाग की निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की

 प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अमरीकी राष्ट्रीय खुफिया विभाग की निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी फ्रांस की सफल यात्रा सम्‍पन्‍न करने के बाद आज तड़के वॉशिंगटन पहुंच गए। अमरीकी राष्ट्रीय खुफिया विभाग की निदेशक तुलसी गबार्ड ने आज वाशिंगटन में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।


इस दौरान द्विपक्षीय खुफिया सहयोग बढ़ाने, विशेष रूप से आतंकवाद-निरोध, साइबर सुरक्षा और उभरते खतरों पर चर्चा हुई। दोनों ने सुरक्षित, स्थिर और नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त करते हुए आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री मोदी, अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।अमरीका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारियों न हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। कड़ाके की ठंड के बीच भारतीय समुदाय श्री मोदी के स्वागत के लिए ब्लेयर हाउस के बाहर उपस्थित था।  

प्रधानमंत्री डॉनल्‍ड ट्रम्‍प के अमरीका के राष्‍ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद श्री मोदी अमरीका की यात्रा करने वाले पहले प्रमुख विश्व नेताओं में शामिल हैं। अमरीका यात्रा के लिए रवाना होने से पहले, श्री मोदी ने कहा कि उनकी अमरीका यात्रा उनके पहले कार्यकाल में सहयोग को आगे बढ़ाने और दोनों देशों के बीच साझेदारी प्रगाढ़ करने के एजेंडा पर आधारित होगी।

प्रधानमंत्री ने इससे पहले, पेरिस में द्विपक्षीय वार्ता में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ के साथ भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए मजबूत प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की।

दोनों नेताओं ने रक्षा, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष के महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की। उन्होंने अगले वर्ष भारत-फ्रांस नवाचार वर्ष पर विशेष ध्यान देने के साथ प्रौद्योगिकी, नवाचार और निवेश संबंधों को प्रोत्‍साहन देने पर भी चर्चा की। 

प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ यांत्रिक मेधा कार्रवाई शिखर सम्‍मेलन की सह-अध्यक्षता सहित उच्च स्तरीय कार्यक्रमों के बाद कल मार्से का दौरा किया। दोनों नेताओं ने मार्से में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी की।

संयुक्त वक्तव्य में भविष्य में सहयोग की रूपरेखा के अनुरूप परमाणु ऊर्जा, पर्यावरण और संस्कृति क्षेत्रों सहित दस प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने मार्से में नए भारतीय वाणिज्य दूतावास का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कल मार्से में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने यूरोप, पश्चिम एशिया और हिंद-प्रशांत में हाल की भू-राजनीतिक स्थिति पर विचार-विमर्श किया। विदेश सचिव ने कहा कि दोनों पक्षों ने यांत्रिक मेधा  पर विशेष रूप से बातचीत की।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment