प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री ने संयुक्त रूप से सी-295 सैन्य विमान निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने आज गुजरात के वडोदरा में सी-295 सैन्य विमान के विनिर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्पलेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। यह भारत में सैन्य विमान के विनिर्माण के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेम्बली लाइन है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्पलेक्स वैश्विक वैमानिकी विनिर्माण में एक भरोसेमंद साझेदार के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत बनाता है। उन्होंने कहा कि यह फैक्ट्री न सिर्फ भारत-स्पेन के संबंधों को सशक्त बनायेगी बल्कि मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड मिशन को भी बल देगी। रक्षा विनिर्माण में भारत की बढती क्षमताओं को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि वो दिन दूर नहीं है जब भारत विश्व के लिए यात्री विमानों का विनिर्माण करेगा और भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के क्षेत्र की इसमें एक बडी भूमिका होगी।
प्रधानमंत्री ने भारत के रक्षा क्षेत्र की अभूतपूर्व विकास का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि देश में जीवंत रक्षा उद्योग निर्मित करने के प्रति उनकी सरकार कई कदम उठा रही है और रक्षा विनिर्माण में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढावा दे रही है। पिछले पांच वर्षों के दौरान देश में लगभग एक हजार रक्षा स्टार्टअप्स स्थापित किये गए हैं। पिछले दस वर्षों के दौरान भारत के रक्षा निर्यातों में तीस गुना वृद्धि हुई है। भारत अब विश्व के सौ से अधिक देशों को रक्षा उपकरणों का निर्यात कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वडोदरा की नई सुविधा देश में युवाओं को कौशल और प्रौद्योगिकी की जानकारी प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी और उनके लिए रोजगार के हजारों अवसर सृजित करेगी। खाद्य पदार्थ, फिल्म और फुटबॉल के जरिये भारत और स्पेन के बीच लोगों से लोगों के मजबूत संबंधों को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों ने वर्ष 2026 को संस्कृति, पर्यटन और आर्टिफिशिएल इंटेलिजेस – ए आई के वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि एयरबस और टाटा के बीच की साझेदारी भारतीय वैमानिकी उद्योग की प्रगति में योगदान देगी। यह साझेदारी यूरोप की अन्य कम्पनियों के लिए भी नये अवसर उपलब्ध करायेगी।
टाटा के अलावा भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड तथा निजी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम जैसी अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा इकाईयां इस कार्यक्रम में योगदान देंगी। कुल 56 विमानों में से सी-295 सैन्य विमान इन परियोजनाओं के तहत भारत के लिए निर्मित होंगे। इनमें से 40 का विनिर्माण वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड द्वारा जबकि 16 विमानों की सुपुर्दगी स्पेन आधारित वैमानिकी कंपनी एयरबस करेगी।
हमारी संवाददाता ने बताया कि दोनों नेताओं ने हवाई अड्डे से टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्पलेक्स तक एक रोड शो किया। दोनों नेता प्रतिनिधिमण्डल स्तर की वार्ता भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के अमरेली में लगभग चार हजार नौ सौ करोड रूपये की लागत की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनाएं अमरेली, जामनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, जूनागढ, पोरबंदर और बोताड जिलों के लिए लाभकारी होंगी। प्रधानमंत्री अमरेली के दुधाला में ढोलकिया फाउंडेशन, भारत माता सरोवर की जलसंरक्षण पहल का भी उद्घाटन भी करेंगे। हमारी संवाददाता ने बताया कि आज अमरेली में उद्घाटित परियोजनाएं सडक, रेलवे, जलापूर्ति और पर्यटन से संबंधित हैं।
0 comments:
Post a Comment