....

गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करने से खत्म हो जाएंगे वास्तु दोष


 गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस बार सात सितम्बर को गणेश चतुर्थी है। गणेश चतुर्थी का त्योहार भक्तों के बीच धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।


भगवान गणेश को घर-घर में स्थापित किया जाता है। कहते हैं कि गणपति सभी विघ्नों को हरते हैं और बल और बुद्धि प्रदान करते हैं। गणपति को घर में सही जगह पर स्थापित करना चाहिए। गणेश चतुर्थी पर गणेश जी को नौ, दस या 11 दिन के लिए घर में मंदिर से अलग स्थापित किया जाता है। 


हिंदू धर्म में भगवान गणेश सबसे पहले पूजे जाने वाले देवता हैं। यानी किसी भी तरह का शुभ कार्य या कोई मांगलिक या धार्मिक अनुष्ठान करने में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा-आराधना विधि विधान के साथ की जाती है तब ही अन्य तरह की पूजा आरंभ होती है।


ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा करने पर सभी प्रकार के कार्य बिना बाधा के सफल होते हैं और भक्तों की हर तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। गणपति की पूजा करने पर सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिल जाती है।


गणपति को हमेशा पूर्व दिशा में स्थापित करना चाहिए। ध्यान रहे कि इनका मुंह दक्षिण दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए। घर में एक से अधिक गणपति की मूर्ति न रखें। कुछ लोग घर के बाहर भी गणपति की मूर्ति लगाते हैं, ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि गणपति का मुंह घर के अंदर की तरफ देख रहा हो।


जानकारों के अनुसार अगर आप अपने ऑफिस डेस्क पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थपित करने की सोच रहे है तो इसे काफी शुभ बताया गया है। कोशिश करें कि आप जिस मूर्ति को स्थापित कर रहे हैं वह सफेद रंग की हो। केवल यहीं नहीं, आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि यह मूर्ति खड़ी अवस्था में हो और इसका मुख दक्षिण दिशा की तरफ न हो। अगर आप अपने घर पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं तो ऐसे में सफ़ेद रंग की मूर्ति को सबसे शुभ माना जाता है। आप अगर चाहें तो सिंदूरी रंग की मूर्ति भी स्थापित कर सकते हैं। अगर आप बच्चों के पढ़ाई करने वाले कमरे में मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं तो इसके लिए पीले या फिर हरे रंग की मूर्ति को सबसे शुभ बताया गया है। आप इस मूर्ति को बच्चों के स्टडी टेबल पर रख सकते हैं।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment