....

अंतर माध्यम प्रचार समन्वय समिति (आईएमपीसीसी) की बैठक संपन्न


 अंतर माध्यम प्रचार समन्वय समिति (आईएमपीसीसी) की बैठक बुधवार को दूरदर्शन केंद्र, भोपाल में संपन्न हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष और पीआईबी के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे ने अगस्त माह में ‘संस्कृति एवं धरोहर’ विषय पर प्रचार- प्रसार के कार्य को फोकस करने पर जोर दिया। विगत जून एवं जुलाई माह में पीआईबी, भोपाल द्वारा की गई गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए पाठराबे ने कहा कि विभाग द्वारा जून एवं जुलाई के महीने में क्रमशः रायसेन और शहडोल में मीडिया कार्यशाला वार्तालाप का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम जनमन योजना, मुद्रा योजना जैसी बहुत सी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई। उन्होंने विगत 14 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इंदौर आगमन और उनके द्वारा इंदौर से मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का उद्घाटन एवं ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का भी जिक्र किया। पाठराबे ने कहा कि पीआईबी द्वारा इस कार्यक्रम की शानदार पब्लिसिटी की गई। 


कार्यक्रम में दूरदर्शन भोपाल कि ओर से उनके समाचार तथा कार्यक्रम के बारे में ‘शोरील ‘दिखाई गई. केंद्र प्रमुख एवं उप महानिदेशक (अभियांत्रिकी) आशीष पोतनीस ने कहा कि साइबर अपराध, आपदा प्रबंधन, स्वच्छ भारत, तीन नए कानून और एक पेड़ मां के नाम जैसे कार्यक्रमों और अभियानों पर दूरदर्शन भोपाल द्वारा कार्यक्रमो का प्रसारण किया गया। 


कार्यक्रम में आकाशवाणी समाचार और दूरदर्शन समाचार भोपाल की निदेशक पूजा पी वर्धन ने कहा कि दूरदर्शन समाचार और आकाशवाणी द्वारा योग दिवस, कारगिल विजय दिवस, आम बजट, रेल बजट इत्यादि पर कार्यक्रम प्रसारित किए गए। कार्यक्रम में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के मनोज कुमार ने अपने विभाग की उपलब्धियों को गिनाया। 


कार्यक्रम में सीएसआईआर-एम्प्री के प्रधान वैज्ञानिक (प्रिंसिपल साइंटिस्ट) सतानंद मिश्रा, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (CIAE) के डॉ. मनोज त्रिपाठी, मैनिट भोपाल के राहुल तिवारी, आंचलिक विज्ञान केंद्र के साकेत सिंह कौरव, दूरदर्शन भोपाल के जयंत श्रीवास्तव, सीबीसी भोपाल के शारिक नूर, समीर वर्मा,समेत भोपाल स्थित केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया तथा अपने विभाग की गतिविधियां साझा कीं।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment