भोपाल : अदानी ग्रुप मध्य प्रदेश में सोलर एनर्जी और पावर के क्षेत्र में 4500 करोड़ का बड़ा निवेश करने जा रहा है। यह निवेश प्रस्ताव फाइनल हो गया है। प्राइवेट क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज और मल्टीस्पेशियलटी अस्पतालों के साथ शैक्षणिक संस्थानों के लिए भी प्रस्ताव आए हैं।
छिंदवाड़ा के लिए भी एक हजार करोड़ से अधिक के दो प्रस्ताव आए। शनिवार को जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निवेशकों के साथ वन-टू-वन और राउंड टेबल चर्चा की।
इस दौरान कई क्षेत्रों में निवेश के प्रस्ताव मिले। कार्यक्रम में मंत्री चैतन्य कश्यप, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, संपतिया उइके, धर्मेन्द्र लोधी, लखन पटेल भी मौजूद रहे।
शुरूआत में उद्योग विभाग के पीएस राघवेंद्र कुमार सिंह ने मप्र में निवेश के अवसरों और उपलब्ध संसाधनों के बारे में विस्तार से बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन में मप्र केवल उड़ीसा से पीछे हैं, खदानों की नीलामी में हम पहले नंबर पर हैं।फार्मा सेक्टर में भी मप्र 275 यूनिट हैं और 160 देशों को दवाएं निर्यात होती हैं। फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स के लिए हम 150 प्रतिशत प्रोत्साहन देने के लिए तत्पर हैं। दो मेगा फूड पार्क विकसित किए गए हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएसएमई मंत्री चेतन्य कश्यप ने कहा कि हर जिले में इंक्यूबेशन सेंटर को प्रमोट किया जाएगा ताकि नए-नए आइडिया निकलकर आएं। लघु उद्योग विकास बैंक से भी टाइ अप किया है। बैंक के माध्यम से तीन स्टार्टअप में 2.80 करोड़ का निवेश कराया गया। इसीलिए प्रदेश को लीडर के रूप में मान्यता मिली।
उन्होंने कहा कि हाल ही में आलीराजपुर में पलंग, अलमारी आदि बनाने की छोटी 60 यूनिट हैं। इनके लिए कामन फेसिलिटी सेंटर बनाने रोबोटिक प्लांट का 30 करोड़ का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है। जहां जरूरत होगी ऐसे सेंटर बनाए जाएंगे ताकि उत्पादन बढ़ सके। प्रदेश को निर्यात को बढ़ाने एमएसएमई को बढ़ाया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment