....

नए आपराधिक कानूनों से नागरिकों का जीवन होगा सुगम - अर्जुन राम मेघवाल

 गाजियाबाद : शुक्रवार, जुलाई 5, 2024/ केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कल गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) स्थित सीबीआई अकादमी में अलंकरण समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर, केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 39 सीबीआई अधिकारियों/कर्मियों को विशिष्ट सेवा के


लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) तथा सराहनीय सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक (आईपीएम) प्रदान किए। पदक विजेताओं और उनके परिवारों को बधाई देते हुए मेघवाल ने कहा कि राष्ट्र के लिए उनकी सेवाओं को मान्यता मिलना हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि यह सभी सेवा अधिकारियों के लिए अपने काम में उत्कृष्टता लाने के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। सीबीआई की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में न केवल सीबीआई के महत्व को मान्यता दी जाती है, बल्कि इसकी जांच भी सबसे अच्छी होती है, जो सीबीआई द्वारा जांच किये गए मामलों की उच्च सजा दर से परिलक्षित होती है। मेघवाल ने जोर देकर कहा कि सीबीआई को सही मायने में सर्वश्रेष्ठ जांच एजेंसी माना जाता है, जो जटिल और संवेदनशील मामलों में विभिन्न हितधारकों द्वारा हर समय सीबीआई जांच की मांग से परिलक्षित होता है।


1 जुलाई, 2024 से लागू हुए नए आपराधिक कानूनों पर चर्चा करते हुए मेघवाल ने कहा कि ये कानून नागरिकों के लिए बड़े पैमाने पर जीवन को आसान बनाएंगे। ये कानून न्याय प्रदान करने में तेजी लाएंगे और मुकदमे के दौरान सभी हितधारकों के लगने वाले महत्वपूर्ण समय में बचत करेंगे। मंत्री ने जोर देकर कहा कि यह राष्ट्र के लिए अत्यधिक लाभदायक साबित होगा, क्योंकि ऊर्जा का समाज के विकास की प्रक्रिया में उपयोग होगा, जिससे अंततः देश उच्च प्रगति की ओर जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत कुछ वर्ष पहले के 11वें स्थान से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में सुधार, आने वाले कुछ वर्षों में भारत को तीसरे स्थान पर ले जाने के प्रयास और लक्ष्य में योगदान देगा।


मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भारत की प्रगति की परिकल्पना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत 21वीं सदी में वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि 19वीं सदी में यूरोप ने प्रगति की, जिसका नेतृत्व इंग्लैंड ने किया, जबकि 20वीं सदी में अमेरिका ने प्रगति की, जिसका नेतृत्व संयुक्त राज्य अमेरिका ने किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 21वीं सदी एशिया की होगी, जिसका नेतृत्व भारत करेगा। स्वामी विवेकानंद की भविष्यवाणी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि भारत अपने विभिन्न मापदंडों के कारण इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए तैयार है, जिनमें समाज की लोकतांत्रिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगतिशील विकास, पारिवारिक मूल्य प्रणाली और पारिवारिक व्यवस्था, वैश्विक परिदृश्य में भारत की सहायता की प्रवृति और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर निभाई गई भूमिकाएं, नागरिकों की बढ़ती भूमिका, पर्यावरण संबंधी पहल, योग, आयुर्वेद, अंतरिक्ष आदि के क्षेत्र में रणनीतिक नेतृत्व इत्यादि शामिल हैं। इन सबने भारत को दुनिया भर में नेतृत्व की स्थिति में ला दिया है।


अपने स्वागत भाषण में, सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद ने पदक प्राप्तकर्ताओं की सराहना की और कहा कि उन्होंने अपनी पेशेवर कड़ी मेहनत, सहनीयता और दृढ़ता के कारण यह उपलब्धि हासिल की है, जिससे सीबीआई को बहुत सम्मान मिला है। उन्होंने पदक प्राप्तकर्ताओं के परिवार के सदस्यों को भी बधाई दी। इस अवसर पर, सूद ने जोर देकर कहा कि सीबीआई और कानून मंत्रालय जांच के साथ-साथ अधिक कुशल अभियोजन को प्राथमिकता देने के लिए तालमेल और आपसी सहयोग के वातावरण में काम कर रहे हैं। सीबीआई निदेशक ने बल देकर कहा कि सीबीआई की भूमिका समय बीतने के साथ विकसित हो रही है, शुरुआत में मुख्य रूप से भ्रष्टाचार विरोधी मामलों से लेकर विशेष/आर्थिक अपराध, साइबर अपराध, बैंक धोखाधड़ी आदि तक। प्रवीण सूद ने यह भी कहा कि सीबीआई तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन के संबंध में कानून और न्याय मंत्रालय के साथ काम कर रही है और बताया कि सीबीआई ने इन कानूनों को लागू करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई इन कानूनों के कार्यान्वयन में राज्यों और अन्य हितधारकों का मार्गदर्शन करने के लिए तैयार है।


इस अवसर पर विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधिक कार्य विभाग के सचिव डॉ. राजीव मणि भी विधि एवं न्याय मंत्रालय, सीबीआई और अन्य विभागों/स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपस्थित थे। पदक विजेताओं के लगभग 90 परिवार-सदस्य भी उपस्थित थे।


Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment