....

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कलेक्टर स्वयं करें नेतृत्व-अनुपम राजन

 

पहले चरण की छह सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में कम मतदान को लेकर चुनाव आयोग सक्रिय हो गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर मतदान बढ़ाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।


अनुपम राजन ने कहा कि अगले चरणों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कलेक्टर स्वयं नेतृत्व करें। पूरी टीम इस काम में जुट जाए। घर-घर मतदाता पर्ची पहुंच जाए, यह सुनिश्चित करें और इसका सत्यापन भी कराएं। पर्ची देते समय मतदान अवश्य करने का अनुरोध करें। साथ ही यह भी बताएं कि फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र के अलावा आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जाब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, पासपोर्ट, पासबुक, फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र, सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड जैसे किसी एक दस्तावेज के माध्यम से भी मतदान किया जा सकता है। मतदान केंद्र पर उपस्थित बीएलओ से आप मतदाता सूची में अपने नाम और मतदान केंद्र की जानकारी ले सकते हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment