....

Health Tips: क्या चेहरे पर रोज फेस सीरम का इस्तेमाल करना सही है, जानें एक्सपर्ट की राय

 




आजकल, चेहरे की देखभाल में फेस सीरम का इस्तेमाल एक ट्रेंड बन चुका है. फेस सीरम, जो विभिन्न प्रकार के त्वचा समस्याओं के लिए विशेष तत्वों से भरपूर होते हैं, अब हर किसी की किट बॉक्स में अपना जगह बना लिया है. ये सीरम न सिर्फ त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं बल्कि मुंहासे, रूखापन, झुर्रियां, और पिगमेंटेशन जैसी समस्याओं का समाधान भी करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रोजाना चेहरे पर फेस सीरम लगाना चाहिए या नहीं? आइए जानते हैं यहां एक्सर्पट के अनुसार..



जानें कब इस्तेमाल कर सकते हैं फेस-सीरम 


एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर फेस सीरम आपकी त्वचा के अनुसार सही हो, तो इसे रोज लगाने से फायदा हो सकता है. फेस सीरम में कई अच्छे तत्व होते हैं जो त्वचा की कुछ खास समस्याओं जैसे मुंहासे, ड्राई स्किन, झुर्रियां, और दाग-धब्बे को ठीक कर सकते हैं. ये सीरम त्वचा में गहराई तक जाकर काम करते हैं और उसे बेहतर बनाते हैं. इसलिए, अगर आप सही सीरम चुनते हैं जो आपकी त्वचा के लिए परफेक्ट हो, तो आपकी स्किन को बहुत फायदा होगा. 


जानें फेस सीरम कैसे चुनें


जब आप फेस सीरम चुनें, तो उसके तत्वों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. कुछ सीरम में रेटिनॉल या विटामिन C जैसे मजबूत तत्व होते हैं, जो बहुत असरदार होते हैं. लेकिन इन्हें रोज लगाने से पहले देख लें कि आपकी त्वचा इन्हें सहन कर सकती है या नहीं. अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो पहले थोड़ी मात्रा में टेस्ट करके देखें कि कोई जलन तो नहीं होती. इससे आपकी त्वचा सुरक्षित रहेगी और आप सीरम का सही फायदा उठा पाएंगे.


फेस सीरम का नुकसान


एलर्जी: कुछ लोगों को सीरम के कुछ तत्वों से एलर्जी हो सकती है जैसे कि त्वचा लाल हो जाना, खुजली होना या जलन महसूस होना. 


त्वचा में जलन: अगर सीरम मजबूत होता है तो कुछ लोगों की त्वचा पर जलन हो सकती है.


ब्रेकआउट्स: कुछ सीरम त्वचा के लिए बहुत भारी होते हैं और मुंहासे या दाने निकल सकते हैं. 


ड्राईनेस या ऑयलीनेस: कुछ सीरम त्वचा को बहुत सूखा या बहुत चिकना भी बना सकते हैं. 


इसलिए, नया सीरम चुनते समय या इस्तेमाल करने से पहले ध्यान से देख लेना चाहिए कि वह आपकी त्वचा के लिए सही है या नहीं. 

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment