....

Hernia Disease: हर्निया के इलाज में आपरेशन ही है समाधान, समय पर पहुंचे डाक्टर के पास


Hernia Disease: हर्निया बहुत आम बीमारी है, जो लगभग दो प्रतिशत आबादी में पाई जाती है। इसके बारे में जानना महत्वपूर्ण है, क्योंकि जानकारी के अभाव अथवा गलत जानकारी के कारण हर्निया के कई मरीज सही समय पर उपचार से वंचित रह जाते हैं। जो लोग इसे लेकर देर से जागते हैं, वे कभी-कभी गंभीर अवस्था में आपरेशन के लिए डाक्टर के पास पहुंचते हैं और अपनी जान के लिए खतरा उत्पन्न कर लेते हैं।



लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं हर्निया स्पेशलिस्ट डा. विशाल जैन का कहना है कि हर्निया में पेट की मांसपेशियों के किसी हिस्से में कमजोरी आने की वजह से वहां से पेट के अंदर के अंग (सामान्यतः आंतें) बाहर आ जाती हैं और उस हिस्से में गुब्बारे जैसी सूजन बना देती हैं।



हर्निया के कई प्रकार होते हैं


इनग्वायनल हर्निया (जांघ के पास सूजन या फूलना), अंबिलिकल हर्निया (नाभि का बाहर आना), वेंट्रल हर्निया, इंसीजनल हर्निया, एपिग्रेस्टिक हर्निया आदि। हर्निया के इलाज में आपरेशन ही समाधान है। कोई भी दवाई या जड़ी-बूटियां इसमें कारगर नहीं हैं। आपरेशन में विलंब इसकी जटिलताओं को और बढ़ा देता है, जो कि घातक साबित हो सकता है। जैसे ही इस बीमारी के बारे में मरीज को जरा भी संदेह हो, यथाशीघ्र योग्य सर्जन को दिखाकर आपरेशन करवा लेना चाहिए।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment