....

Ram Mandir Ayodhya: 30 दिसंबर को अयोध्या में पीएम मोदी, एयरपोर्ट - रेलवे स्टेशन के उद्घाटन समेत 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों


 Ram Mandir Ayodhya: 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है उससे पहले 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में कनेक्टिविटी से जुड़ी कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसमें नए एयरपोर्ट का उद्घाटन शामिल है. इसके अलावा वे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के साथ ही दो अमृत भारत ट्रेन के अलावा छह नए वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखायेंगे.  



30 दिसंबर, 2023 को पीएम मोदी के अयोध्या दौरे का कार्यक्रम है. सुबह 11.15 बजे वे अयोध्या में रीडेवलप किए गए रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे जहां से वे दो नए अमृत भारत और छह नए वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे. इसके अलावा वे दूसरे रेलवे प्रोजेक्ट्स भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. अयोध्या रेलवे स्टेशन जिसे अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन कहा जाएगा इसे 240 करोड़ रुपये के लागत से तैयार किया गया है जहां लिफ्ट, एसक्लेटर, फूड प्लाजा, पूजा सामग्री की दुकानों, क्लाक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हाल जैसी सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं हैं. पीएम मोदी इस रेलवे स्टेशन से दो अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे जिसमें एक दरभंगा अयोध्या होते हुए आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी और दूसरी मालदा टाउन से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु तक जाएगी. 


पीएम मोदी छह नए वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखायेंगे. इन छह वंदे भारत ट्रेनों में श्री माता वैष्णो देवी कटरा - नई दिल्ली, अयोध्या - आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत, कोयंबटूर - बेंगलुरु कैंट वंदे भारत , मैंगलोर -मडगांव वंदे भारत, जालना - मुंबई वंदे भारत शामिल है.  प्रधानमंत्री 2300 करोड़ रुपये के अन्य रेल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.   


दिन में 12.15 बजे प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में तैयार किए गए नए नवेले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. अयोध्या एयरपोर्ट के पहले फेज को 1450 करोड़ रुपये की लागत के साथ तैयार किया गया है. इस एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग को 6500 वर्गमीटर में तैयार किया गया है जिसके सालाना 10 लाख हवाई यात्रियों को हैंडल करने की क्षमता है. एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का आगे का हिस्सा अयोध्या में तैयार किए जा रहे श्री राम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाता है.



टर्मिनल बिल्डिंग के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्री राम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कला, पेंटिंग से सजाया गया है. अयोध्या हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन इन्सुलेटेड रूफिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, लैंडस्केपिंग, फव्वारों के साथ वायर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सोलर पावर प्लांट समेत कई सुविधाओं से लैस है. अयोध्या एयरपोर्ट के चलते इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे पर्यटन, व्यावसायिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा. 30 दिसंबर को ही इंडिगो अहमदाबाद से अयोध्या और दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट्स ऑपरेशन की शुरुआत करने जा रही है. 

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment